Balrampur News: बलरामपुर में दारोगा की दबंगई, गाड़ी टकरा जाने पर युवक की पिटाई की, बाद में गोली मारने की दी धमकी
UP News: बलरामपुर में एक दबंग दारोगा ने महज गाड़ी टकरा जाने पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे गोली मार देने की धमकी भी दे डाली. दारोगा का पिस्टल के साथ युवक को धमकाते हुए वीडियो वायरल हो गया है.
![Balrampur News: बलरामपुर में दारोगा की दबंगई, गाड़ी टकरा जाने पर युवक की पिटाई की, बाद में गोली मारने की दी धमकी Balrampur News Daroga beat up young man after car collided threatened to shoot later ANN Balrampur News: बलरामपुर में दारोगा की दबंगई, गाड़ी टकरा जाने पर युवक की पिटाई की, बाद में गोली मारने की दी धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/f7863fdfd68011dcc16cf892c6a6820e1657716021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balrampur News: बलरामपुर में एक दबंग दारोगा की दबंगई सामने आई है. दारोगा ने महज गाड़ी टकरा जाने पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसे गोली मार देने की धमकी भी दे डाली. दारोगा का पिस्टल के साथ युवक को धमकाते हुए वीडियो अब वायरल होने पर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही मामले की जांच वरुण को सौंप दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लालिया थाने में तैनात दारोगा अरुण कुमार गौतम अपने किसी काम से बलरामपुर मुख्यालय आए हुए थे. तभी पहलवारा चौकी के पास उनकी गाड़ी बंधन बैंक के कर्मचारी मोहित की गाड़ी से टकरा जाती है और देखते ही देखते दरोगा का पारा इतना हाई होता है कि वह न सिर्फ मोहित को मारते पीटते हैं. बल्कि अपनी सर्विस पिस्टल उस पर तान देते हैं. साथ ही उसे गोली मारने की धमकी भी दे देते है. पूरे घटनाक्रम के दौरान वहीं मौजूद किसी शख्स ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मामले की हो रही जांच
पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने मामले का संज्ञान लेते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया है और सीओ सिटी को पूरे मामले की जांच सौंप दी है. हालांकि पुलिस द्वारा जारी किए गए निलंबन आदेश में वीडियो में दिख रही पिस्टल को सर्विस रिवाल्वर मानने से इनकार करते हुए पुलिस ने उसे एयरगन बताया है. अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव का कहना है कि एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ललिया थाने में तैनात दरोगा अरुण गौतम एक स्थानीय नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पिस्टल दिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेकर दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मायावती का बड़ा बयान, इन मुद्दों पर BJP सरकार को घेरा
Etawah News: इटावा में मामूली सी बात पर सपा नेता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)