Balrampur News: पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश और पहाड़ी नालों से आई बाढ़ ने यूपी के बलरामपुर (Balrampur) जिले में भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है. बाढ़ और जलभराव से करीब दर्जनों गांव घिर गए है. बाढ़ का पानी सड़कों पर आ जाने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ है. बाढ़ का पानी खेतों में घुस जाने से हजारों एकड़ खड़ी फसल जल बर्बाद हो गयी है और उड़द अरहर और मक्का फसलों का नुकसान हुआ है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 


राप्ती नदी ने खतरे के निशान को किया पार
लगातार बारिश के कारण राप्ती नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. पहाड़ों पर हुई वर्षा का असर शुक्रवार को क्षेत्र में दिखने लगा है. हजारों लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लैबुडडी, लैबुडवा, दादंव रामस्वरूप पुरवा, महादेव, साहब नगर आदि गांव पानी से घिर गए है. बाढ़ के कारण लोग घरों से पलायन कर अपने मवेशियों के साथ सड़क किनारे शरण लेने पर मजबूर हो गए है. 


डीएम ने दिए ये निर्देश
हरिहरगंज, ललिया मार्ग, साहब नगर डिपो 2 फुट पानी चलने लगा है जिससे आवागमन बन्द कर दिया गया है. सबसे खराब हालत हरिहरगंज -ललिया मार्ग के है. इस मार्ग पर 2 फुट पानी चल रहा है. राहगीरों और लोगों के आवागमन को बंद कर दिया गया है और दोनों तरफ़ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है ताकि लोगों को रोका जा सके. राप्ती नदी शुक्रवार को खतरे के निशान से  65 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गयी है.


राप्ती नदी का जलस्तर 5 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने NDRF की मांग की है.बाढ़ से बिगड़ रहे हालात का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2022: यूपी निकाय चुनाव में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, दांव पर कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा, इन नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी


UP Politics: मंत्री अनिल राजभर नहीं कर रहे ओम प्रकाश राजभर को पसंद! अब सुभासपा प्रमुख पर लगाए गंभीर आरोप


Balrampur,