Balrampur News: पूर्व सांसद रिजवान जहीर को झटका, बेटी जेबा रिजवान पर भी लगा NSA
Balrampur Latest News: पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान पर भी पुलिस ने NSA के तहत कार्रवाई की है. जेबा रिजवान फिलहाल जेल में हैं.
UP Latest News: पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. अभी जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर रिजवान जहीर पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं अब जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उनकी बेटी जेबा रिजवान पर भी पुलिस ने NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की है.
जानें क्या है पूरा मामला?
बीते 4 जनवरी 2022 की रात तुलसीपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज पप्पू की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर उनकी बेटी जेबा रिजवान और उनके दामाद रमीज नेमत सहित छह लोगों का नाम सामने आया था. जिसके बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने रिजवान जहीर उनकी बेटी व उनके दामाद सहित छह लोगों को पूरे मामले में जेल भेजा था.
जमानत के लिए जेबा रिजवान ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी जिसपर हत्या की धारा व गैंगस्टर एक्ट में हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन उनकी रिहाई अभी तक नहीं हो पाई थी. अब जिला मजिस्ट्रेट श्रुति के निर्देश पर जेबा रिजवान पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई की गई है. ऐसे में उनकी रिहाई अब ठंडे बस्ते में चली गई है.
जानें क्या कहते हैं एसपी?
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना का कहना है कि जेबा रिजवान लगातार जेल से छूटने का प्रयास कर रही थी लेकिन उनके बाहर आने से क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है. इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत उनपर कार्यवाही की गई है.
इसे भी पढ़ें:
Amroha News: अमरोहा में जंगली कुत्तों ने मासूमों पर किया हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल