Balrampur Crime: बलरामपुर में ज्वैलरी दिखाने के बहाने उड़ा ले गए लाखों का सोना, सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद
UP News: यूपी के बलरामपुर में सर्राफा व्यवसायी की दुकान से चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ा दिए. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Balrampur Crime: बलरामपुर में ज्वैलरी दिखाने के बहाने उड़ा ले गए लाखों का सोना, सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद Balrampur News Gold worth lakhs was taken away on the pretext of showing Jewelery in Gaura ANN Balrampur Crime: बलरामपुर में ज्वैलरी दिखाने के बहाने उड़ा ले गए लाखों का सोना, सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/23/30c0a6698edcfc8c32f652eeb14ac0ad1661255066271448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balrampur News: बलरामपुर (Balrampur) जिले के गौरा थाना क्षेत्र के एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ा दिए. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. दुकानदार की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. दरअसल, यह मामला जिले के गौरा थाना क्षेत्र का है जहां सर्राफा व्यवसायी विजय जयसवाल की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए और दुकानदार से सोने के जेवरात दिखाने की बात कही.
क्या है पूरा मामला?
चोरों ने दुकानदार को बातों में उलझाकर एक डिब्बे में रखा 25 ग्राम सोने का औरतों को पहनने वाला झाला उड़ा दिया. चोरों ने दुकानदार से पांच सौ रुपये की चांदी की नथनी भी खरीदी और चलते बने. दोनों के चले जाने के बाद जब दुकानदार ने सब डिब्बों को चेक किया तो एक डिब्बे में सोने का झाला गायब था. चोरी की ये सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरों द्वारा उड़ाए गए सोने के जेवरात की कीमत करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
थानाध्यक्ष विनय कुमार यादव की माने तो तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं एएसपी बलरामपुर नमृता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है. सर्विलांस टीम की मदद से और सीसीटीवी फुटेज वहां से प्राप्त हुई है, उसके आधार पर हम लोग घटना के अनावरण का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Fatehpur News: फतेहपुर में मासूम से दरिंदगी! टॉफी दिलाने के बहाने घर ले जाकर किया रेप, आरोपी फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)