Balrampur News: बलरामपुर (Balrampur) जिले के थाना तुलसीपुर में अपराधियों ने एक ऐसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, बुधवार को एक बैंक मित्र जब पैसे लेकर अपने सीएसपी सेंटर जा रहा था तभी रास्ते में बेखौफ बदमाशों ने उसकी गाड़ी का पीछा करते हुए पहले धक्का मारा, फिर अवैध तमंचा दिखाते हुए हॉकी से बुरी तरह पीटा और बैंक मित्र से एक लाख 80 हज़ार रुपए लूट लिए. जब पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरे को खंगालने लगे. बलरामपुर पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ग्राम गोदाना में इंडियन बैंक की एक सीएसपी ब्रांच चलाते हैं. वह तुलसीपुर स्थित अपने किराए के घर से रोजाना 12 किलोमीटर की दूरी पर पड़ने वाले गांव के लिए जाया करते हैं. बुधवार सुबह जब वह अपने घर से निकले तो इटवा चौराहे से आगे निकलने पर एक कार सवार कुछ बदमाश उनकी मोटरसाइकिल के पीछे लग गए. जब बैंक में ग्राम बिलोहा के पास पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को पहले धक्का मारा और वह गिर पड़े. इसके बाद कार सवार चार बदमाश नीचे उतरे और उन्हें तमंचा दिखाते हुए हॉकी से खूब पीटा और पिटाई के बाद बैग छीन कर फरार हो गए.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
घटना की सूचना धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. तुलसीपुर के सीओ कुंवर प्रभात सिंह और एडिशनल एसपी नम्रता श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंची और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया है कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है. घटना की छानबीन के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. टीमें लगातार जांच कर रही है. जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-