Balrampur News: बलरामपुर में तालाब के कुंड में समा गई तेज रफ्तार कार, एक शख्स का शव बरामद
UP News: नेशनल हाईवे 730 के किनारे एक तालाब है, जिसमें एक कुंड है और यह काफी गहरा है. इस कुंड में कई बार गाड़ियां गिर चुकी हैं और आधा दर्जन से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं.
UP News: यूपी (UP) में बलरामपुर (Balrampur) जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक तालाब के कुंड में समा गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस और फायर सर्विस के कर्मचारियों की मदद से कार को ढूंढा जा सका और फिर उसे क्रेन से बाहर निकाला गया. हालांकि, अभी तक प्रशासन ने केवल कार में सवार एक व्यक्ति का शव बरामद किया है, जबकि अब भी एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है.
मामला थाना देहात क्षेत्र के बेल्हा मोड़ के निकट का है, यहां नेशनल हाईवे 730 के किनारे एक तालाब है, जिसमें एक कुंड है और यह काफी गहरा है. इस कुंड में कई बार गाड़ियां गिर चुकी हैं और आधा दर्जन से अधिक लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. बुधवार को कार सवार दो व्यक्ति तुलसीपुर की तरफ से बलरामपुर आ रहे थे, तभी अचानक उनकी कार इस तालाब के पास अनियंत्रित हो गई और सीधे तालाब के गहरे कुंड में समा गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसेक बाद पुलिस और फायर सर्विस के लोगों ने कार की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें- UP Civil Servant's Family: यूपी के इस परिवार के चारों भाई-बहन हैं सिविल सर्वेंट, कोई बना IAS तो किसी ने संभाला IPS पद
यहां का रहने वाला है मृतक
वहीं संसाधनों के अभाव में कई घंटों की मशक्कत के बाद कार की तलाश पूरी हुई, जिसे बाद में क्रेन की मदद से निकाला जा सका. हालांकि, कार में किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस और फायर सर्विस के लोगों ने दोबारा से कुंड में तलाश शुरू की. इस दौरान उन्हें एक शव मिला, जिसकी शिनाख्त पवन पाठक के रूप में हुई जो कार में सवार था. मृतक जिला मुख्यालय के मोहल्ला पहलवारा का रहने वाला था, जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश अभी जारी है.
इस घटना पर एसपी राजेश सक्सेना ने बताया कि कार गहरे तालाब में चली गई थी, जिसमें दो व्यक्तियों के मौत की आशंका है. फिलहाल एक का शव बरामद हो गया है, जबकि दूसरे का शव तलाश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Adhir Ranjan के बयान पर बिफरी Mayawati, कहा- देश से माफी मांगे कांग्रेस, जातिवादी मानिसकता से आए बाहर