Balrampur News: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) जिले में पिछले कई सालों से बाढ़ और कटान का भीषण दंश झेल रहे झौहना ग्राम पंचायत के ग्राम कल्याणपुर को नई जगह बसाने की कोशिश अब रंग ला रही है. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोगों का संज्ञान लिया गया. अब उन्हें राप्ती नदी के दैवीय आपदा से विस्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत टेंगनहिया मानाकोट में नई कॉलोनी बसाई जा रही है.
शहरी योजना पर बसाई जाने वाली इस आवास कॉलोनी के जरिए राप्ती के कटान का दंश झेल रहे 66 परिवारों को ग्राम टेंगनहिया मानकोट में जिला प्रशासन द्वारा विस्थापित किया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत सदर विधायक पलटूराम और जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा पूरे विधि विधान से किया गया.
यूपी सरकार ने 3 करोड़ रुपए किए मंजूर
कल्याणपुर के ग्रामीणों को ग्राम टेगनहिया मानकोट में बसाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. इस लागत से 66 परिवारों के लिए शहरी आवास कॉलोनी बनाई जा रही है. 66 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही यहां पर 16 विभागों के कन्वर्जन के द्वारा विद्युत की सुविधा, पेयजल की सुविधा, इंटरलॉकिंग, कॉउ शेड, बच्चों के खेलने के लिए पार्क, सोलर लाइट, घर से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए कंपोस्ट पिट, कम्युनिटी हॉल, आवासीय योजना के चारों तरफ नाली का निर्माण इत्यादि कराया जाएगा.
66 परिवारों को बसाया जाएगा
इसके साथ ही आवासीय कॉलोनी को अन्य विभागों की योजनाओं से भी आच्छादित किया जाएगा. जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने इस बाबत कहा कि कल्याणपुर के रहने वाले लोगों को लगातार राप्ती कटान का दंश झेलना पड़ रहा था. वहां का प्राथमिक स्कूल और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी राप्ती की गोद में कटान के कारण समाहित हो गई थी. इस कारण से उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्हें और स्थापित करने का फैसला किया है. अब यहां के रहने वाले 66 परिवारों को अस्थाई आवासी योजना के तहत बसाया जा रहा है. जहां पर तमाम मूलभूत सुविधाओं से इन्हें न केवल आच्छादित किया जाएगा. बल्कि अन्य जरूरी चीजें भी इन्हें उपलब्ध करवाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें:-
Khatauli Bypoll: क्या खतौली में बीजेपी प्लान में फंस गया सपा गठबंधन? BJP के इस नेता ने बढ़ाई 'टेंशन'