Balrampur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बलरामपुर (Balrampur) जिले के गौरा (Gaura) थाना क्षेत्र में राप्ती नदी में नहाने गयी दो बहनों सहित तीन बच्चियों की डूबकर मौत हो गयी. पुलिस ने गुरूवार को बताया कि बुधवार को हरबसपुर कुड़ी गांव निवासी बंसीलाल की बेटी की शादी थी. घर वाले शादी की तैयारियों में लगे हुए थे.
क्या है पूरा मामला?
बंसीलाल की दो बेटियां करिश्मा (Karishma) निशा (Nisha) और शादी समारोह में शामिल होने आई काजल (Kajal) खेलते समय गांव के पास राप्ती नदी में नहाने लगी और तीनों की डूबकर मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि शाम को बच्चियों की तलाश शुरू हुई तो एक बच्चे ने तीनों के डूबने की बात बताई. पुलिस ने जानकारी मिलने पर गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चियों की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद देर शाम तीनों बच्चियों के शव बाघाजोत के पास नदी से बरामद कर लिए गए.
मिलेगी 10 लाख की आर्थिक सहायता
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना (Rajesh Kumar Saxena) ने बताया कि तीनों बच्चियों के शवों का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. एसपी यादव(SP Yadav) ने मृतक बच्चियों के परिजनों से मुलाकात कर सरकार से 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:-
Sonbhadra Crime: चाट खाने के बाद युवक ने नहीं दिए पैसे, दुकानदार ने पैसे मांगे तो उतारा मौत के घाट
Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर की पेपर मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाकa