Balrampur News: बलरामपुर जिले में थाना तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बिलोहा में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बुधवार को हुई इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला रखी थी. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना का सफल अनावरण 24 घंटे के भीतर किया है. घटना में लूटे गए एक लाख अस्सी हजार रुपए के साथ-साथ लूटे गए बैग में से कागजात को भी बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई कार व देशी तमंचे को भी बरामद कर लिया है. घटना में शामिल अभियुक्त गौरा चौराहा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है.
मामला थाना तुलसीपुर से जुड़ा हुआ है. यहां के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, थाना गौरा चौराहा के ग्राम सभा गोदहना में इंडियन बैंक का एक सीएसपी सेंटर संचालित कर रहे हैं. वह रोज़ अपने तुलसीपुर आवास से बाइक के ज़रिए गोदाहना जाया करते हैं. इसी बीच बदमाशों ने घात लगाकर उनपर हमला कर दिया. हॉकी से लुटेरों ने पहले बैंक मित्र की खूब पिटाई की. जब वह जमीन पर गिर गए तो तमंचा सटाकर उनसे पैसों और कागजात से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. अपराधियों ने बैंक मित्र से 1.80 लाख रुपए की लूट की. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्राप्त तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया जिसके बाद सीओ कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया गया. टीमों ने लगातार लोकल इंटेलिजेंस के जरिए अपराधियों के घर दबिश देना शुरू किया.
24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
24 घंटे के भीतर ही घटना में शामिल सभी 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से न केवल बैंक मित्र से लूटे गए एक लाख अस्सी हजार रुपए को बरामद किया गया. बल्कि आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा दो अदद जिंदा कारतूस भी बरामद की गई. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त की गई गाड़ी व अन्य चीजें भी बरामद की गई. बताया जाता है घटना का मास्टरमाइंड डब्लू उर्फ रिजवानुल हक थाना गौरा चौराहा का हिस्ट्रीशीटर है. इसके खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में कुल 12 मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके साथ ही रवीश कुमार के ऊपर भी संगीन धाराओं में एक मुकदमा पंजिकृत है. जबकि संजय निषाद के ऊपर संगीन धाराओं में तीन मुकदमे पंजीकृत है.
पुलिस ने टीम को इनाम देने की घोषणा की
सफीउल्लाह उर्फ बबलू के ऊपर भी तुलसीपुर में एक अभियोग पंजीकृत बताया जा रहा है. वहीं, अवधेश कुमार यादव के ऊपर भी संगीन धाराओं में गोरखपुर व तुलसीपुर में दो मुकदमे पंजीकृत हैं. पुलिस अधीक्षक ने घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को ₹10000 की इनाम की घोषणा भी की है. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के अनुसार इस लूट में प्रयोग किए गए सभी तरह के साक्ष्यों को जुटा लिया गया है. इसके साथ पूरे पैसे को भी बरामद कर लिया गया है और सभी 5 अभियुक्तों को न्यायालय भेजकर रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया है. जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा.