Balrampur News: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां कार सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना किसी भारी वाहन से हुई है लेकिन अभी तक वाहन का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजन, सदर विधायक और अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौजूद है. 


दरअसल, यह मामला थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के देवरिया बिशंभरपुर मोड़ के निकट का है. बताया जा रहा है कि नैनीताल लाल कुआं के रहने वाले सोनू शाह (28) अपनी पत्नी सुजावती (25) भाई रवि शाह (18) बहन खुशी (13) और बेटा दिव्यांशु (4) बेटी रुचिका (6) के साथ अपने गांव देवरिया बंकुल उत्तर प्रदेश आ रहे थे. तभी रात करीब 2 से 3 के बीच श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के देवरिया बिसंभरपुर मोड़ के निकट उनकी कार किसी बड़े वाहन से टकरा गई. 


घटना के बाद कार के परखच्चे उड़े 
कार जिस तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है ऐसा लगता है कि कार की स्पीड बहुत तेज रही होगी क्योंकि घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह शवों को बाहर निकाला गया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पिता पारस शाह के मुताबिक उनका बेटा सोनू शाह नैनीताल में सेंचुरी कागज की फैक्ट्री में ब्वॉयलर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था और अपने पिता से मिलने के लिए देवरिया के बंकुल गांव आ रहे थे. तभी यह घटना घट गई.


विधायक ने सीएम योगी से की ये मांग
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सदर विधायक पलटूराम ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने मृतक के पिता पारस शाह को ढांढस बंधाते हुए कहा कि घटना बेहद दुखद है आपको हिम्मत से काम लेना होगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ से मांग करूंगा कि मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए.


अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि घटना देर रात की है, सूचना मिलते ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मैं खुद पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद हूं मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए हैं. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. हमने टीमों का गठन कर दिया है और घटनास्थल के आसपास सभी सीसीटीवी की निगरानी की जा रही है. साथ ही आसपास जो बड़ी गाड़ी बनाने वाले वर्कशॉप हैं, वहां भी ऐसे वाहनों की तलाश की जा रही है. पूरे मामले में जांच के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Murder Case: अब अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी बनाई गई आरोपी, शूटर्स को फरार करवाने में की थी मदद