बलरामपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव आगामी 26 अप्रैल को तीसरे चरण में होना है. जिसके लिए आज से प्रधान, बीडीसी, वीडीसी व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है. ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान व बीडीसी पद के लिए जिले के 9 विकासखंडों पर नामांकन की व्यवस्था की गई है.


जबकि जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए जिला कलेक्ट्रेट पर व्यवस्था की गई है. जहां प्रत्यशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया. नामांकन के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालांकि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया.


नामांकन में जमकर कोरोनो नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गयी


जिले के 9 विकासखण्डों पर चल रहे वीडीसी, प्रधान व बीडीसी सदस्य पद के नामांकन में जमकर कोरोनो नियमों की धज्जियां उड़ती देखी गयी. यहां सदर विकासखण्ड में प्रधान व बीडीसी सदस्यों के नामांकन के लिए 4 कॉउंटर बनाए गए थे. जहां प्रत्यशियों की भारी भीड़ लगी हुई थी.


यहां कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व जांच के लिए लगाई गई. स्वास्थ्य टीम केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही थी. हालांकि जब हमारे कैमरे ने उन्हें कवर करना शुरू किया तो औपचारिक तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने ब्लॉक पर आने वाले लोगो की थर्मल सकैनिंग शुरू कर दी. वहीं, जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन करने कलेक्ट्रेट आए प्रत्याशियों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां जमकर उड़ाई गई.


चुनाव में 67,15,096 मतपत्रों का प्रयोग होना है


प्रत्याशी बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए. वही, प्रत्याशियों ने कहा कि हम चुनावी क्षेत्र में इस तरह के नियमों का पालन कर रहे हैं. कभी-कभी समस्या होती है तो मास्क उतार लेते हैं. बाकी समय सैनिटाइजर, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन करते हुए ही प्रचार प्रसार व नामांकन कर रहे हैं.


जिले में 16 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता आने वाले 26 अप्रैल को यानी तीसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों के दौरान 800 ग्रामसभाओं, 40 जिला पंचायत क्षेत्रों, 934 क्षेत्र पंचायत सदस्यों व 10,038 ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान करेंगे. जिले में तीसरे चरण में चुनाव होने हैं और इस दौरान तकरीबन 7000 मतपेटिकाओं का प्रयोग किया जाएगा. चुनाव में 67,15,096 मतपत्रों का प्रयोग होगा.


यह भी पढ़ें.


महाराष्ट्र में आज से लागू होगी धारा 144, सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही इजाजत, जानें क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद