Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी (Sashastra Seema Bal) और नेपाल (Nepal) की ओर से सीमा पर तैनात आर्म्स पुलिस फोर्स (एपीएफ) के बीच इनडोर मैत्री बैडमिंटन टूर्नामेंट (Badminton tournament) का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में दोनों देशों के फोर्स के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. हालांकि फाइनल मैच में नेपाल के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की.
संबंधों में आएगी प्रगाढ़ता-दांग के एसपी
नेपाल की एपीएफ विनर हुई जबकि भारत की एसएसबी 9वीं वाहिनी रनर रही. नेपाल राष्ट्र के दांग जिला के एसपी विनोद केसी ने भारत नेपाल के महत्वपूर्ण संबंधों में खेल को एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. एसएसबी नवीं वाहिनी के सेनानायक उपेंद्र रावत ने कहा कि भारत और नेपाल का रोटी बेटी का संबंध है और इसे बरकरार रखने के लिए इंडो नेपाल मैत्री मैच का आयोजन किया गया है.
दो दिवसीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता
मैत्री मैच से पूर्व एसएसबी द्वारा अंतर्जनपदीय विद्यालयों की छात्राओं और छात्रों का दो दिवसीय इंडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता अलग-अलग संपन्न कराया गया. टूर्नामेंट में जिले के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. इस टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल विनर रहा, जबकि एसडीआरएल इंटर कॉलेज रनर घोषित किया गया. बता दें कि देश कल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित होंगे. जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.
Banda Boat Accident: बांदा नाव हादसे में अब तक 12 की मौत, तीन और शव मिले, तीन अब भी लापता