Uttar Pradesh News: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में हुए बाइक लूट कांड (Robbery Incident) का पुलिस (Balrampur Police) ने खुलासा कर दिया है. बाइक सवारों पर पीछे से सरिया मारकर गिराने और लूटकर फरार होने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई दो बाइक, अवैध असलहा और तीन कारतूस बरामद किया है जबकि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश की तलाश अभी जारी है.


सरिया मारकर लूट रहे थे बाइक
मामला थाना देहात क्षेत्र के बैरवी पुल का है जहां बीते 4 नवंबर को पल्सर बाइक सवार 3 बदमाशों ने दो घटनाओं को अंजाम दिया था. इसमें पहले इन बदमाशों ने प्लैटिना बाइक सवार को पीछे से सरिया मारकर घायल कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान बदमाशों ने उसकी प्लैटिना बाइक को लूट लिया और फरार हो गए. उसी दिन बदमाशों ने एक अन्य बाइक सवार को सरिया मारकर घायल कर दिया था. हालांकि इसकी बाइक लूटने में बदमाश नाकाम रहे थे. 


पुलिस पर किया फायर
घटना के बाद से ही पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी. 5 दिनों की तलाश के बाद अब पुलिस ने थाना देहात क्षेत्र के कोडरी घाट पुल के निकट रात करीब 2:30 बजे मुखबिर की सूचना पर बाइक से आ रहे दो लोगों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस का इशारा देखते ही दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान करीब 3 राउंड फायर किया गया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो राउंड फायरिंग की. पुलिस के मुताबिक बदमाशों की गोली सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी. जैकेट होने के नाते उनकी जान बच गई. 


लूट की बाइक बरामद
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा. पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम करन पांडे बताया है, साथ ही भागे हुए बदमाश की पहचान भी उजागर कर दी है. वहीं तीसरे बदमाश का नाम अक्षत श्रीवास्तव बताया जिसे पुलिस ने नहर बालागंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक और लूटी गई प्लैटिना बाइक बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस तीसरे अभियुक्त रितिक तिवारी की तलाश में जुट गई है.


Watch: बांके बिहारी के बंशी की धुन, BJP सांसद हेमा मालिनी का राधा वाला रूप, चांदनी रात में ऐसे किया नृत्य