यूपी: टीकाकरण में अव्वल रहा बलरामपुर, 22 जनवरी को हुआ 98 फीसदी वैक्सीनेशन
बलरामपुर में 22 जनवरी को जिले में टीकाकरण के लिए सात सेंटर बनाए गए थे. 12 सत्रों के माध्यम से 1,211 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस दौरान जिले में 1,182 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया.
बलरामपुर. कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के दूसरे फेज में बलरामपुर जिला अव्वल रहा. 22 जनवरी को दूसरे चरण के दौरान जिले में 97.61 प्रतिशत लोगों की टीकाकरण किया गया. बलरामपुर ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण के मामले में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.
22 जनवरी को जिले में टीकाकरण के लिए सात सेंटर बनाए गए थे. 12 सत्रों के माध्यम से 1,211 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इस दौरान जिले में 1,182 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया था. इस टीकाकरण में सबसे आगे महिलाएं रहीं. 850 महिलाओं तथा 332 पुरूषों ने कोवीशील्ड का टीका लगवाया. जिले में टीका लगने के बाद अभी तक किसी को कोई भी समस्या नहीं हुई.
इन लोगों ने भी लगवाया टीका इस टीकाकरण अभियान में ग्रास रूट लेवल पर काम करने वाले बाल विकास विभाग की सीडीपीओ, सुपरवाईजर, मुख्यसेविका व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं समेत 262 स्टाफ ने भी टीका लगवाया. बता दें कि 16 जनवरी और 22 जनवरी को कुल 1,444 लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. विजय बहादुर सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों ने नकारात्मक ना सोचते हुए टीकाकरण करवाया. सभी के सहयोग के कारण ही हम 98 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर चुके है. अब हमारी जिम्मेदारी है कि 28 और 29 जनवरी को हम 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर सके.
ये भी पढ़ें: