Abhinav Arora News: वृंदावन के रहने वाले बालसंत और सोशल मीडिया पर भगवान कृष्ण से जुड़ी अपनी रील्स बनाकर सुर्खियां बटोरने वाला अभिनव अरोड़ा का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में अभिनव अरोड़ा वायरल हनुमान जी के रुप में नजर आ रहे हैं और सीता-राम गाते हुए झूम रहे हैं. अभिनव अरोड़ा का एक बार फिर से अलग अंदाज देखकर कुछ लोग इस पर चुटकी भी ले रहे हैं, हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि अभिनव का ये वीडियो पुराना है या अभी का है.


अभिनव अरोड़ा भगवान हनुमान वाला यह नया रूप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके इस वीडियो में भक्ति और समर्पण को देखकर लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ लोग अभिनव के इस अवतार को धार्मिक आस्था के प्रतीक से देख रहे हैं, तो अन्य इसे एक व्यंग्यात्मक दृष्टिकोण से देख रहे हैं. अभिनव अरोड़ा बजरंगी की ड्रेस में कह रहे हैं कि मस्ती में अब रहता हूं, सीता-राम, सीता-राम मैं कहता हूं. इस भजन के साथ ही बालसंत झूम रहे हैं. 


यहां देखे अभिनव का वीडियो



बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अभिनव का ऐसा वीडियो सामने आया है, इससे पहले भी उनके कई वीडियो सामने आए हैं. यही वजह कि अभिनव अरोड़ा इंस्टाग्राम पर भगवान कृष्ण से जुड़ी अपनी रील्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. कुछ दिन पहले अभिनव अरोड़ा और संत रामभद्राचार्य का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें संत रामभद्राचार्य ने उन्हें मंच से उतरने के कहा था, इसके बाद अभिनव को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था.


500 साल पहले जो बाबर ने किया, बांग्लादेश और संभल में आज वही हो रहा- CM योगी का हिंसा पर बड़ा बयान