Mahant Narendra Giri Shodashi Card: अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध मौत से जुड़ी एबीपी गंगा की एक और खबर सच साबित हुई है. एबीपी गंगा ने चार दिन पहले ही ये जानकारी दी थी कि महंत गिरि की षोडशी यानी सोलहवीं की पूजा के दिन 5 अक्टूबर को ही उनके उत्तराधिकारी बलवीर गिरि (Balveer giri) का पट्टाभिषेक कर चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी. एबीपी गंगा के हाथ अब महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी और बलवीर गिरि के पट्टाभिषेक (Pattabhishek) के लिए होने वाले समारोह का वो कार्ड हाथ लगा है, जिसे देश भर के चुनिंदा मेहमानों को भेजा जाना है. ये कार्ड बेहद सीमित संख्या में छपवाया गया है. हालांकि, षोडसी के दिन होने वाले भंडारे के लिए 10 हजार से ज्यादा कार्ड छपवाए गए हैं. 
 
बलवीर गिरि के नाम का होगा औपचारिक एलान
ये कार्ड इस बात की पुष्टि कर रहा है कि महंत नरेंद्र गिरि की षोडसी के मौके पर ही बलवीर गिरि को औपचारिक तौर पर बाघम्बरी मठ की कमान सौंप दी जाएगी. षोडसी की पूजा और बलवीर गिरि के पट्टाभिषेक में सिर्फ एक घंटे का ही अंतर रखा गया है. यानी षोडसी की पूजा जैसे ही खत्म होगी, वैसे ही बलबीर गिरि की ताजपोशी की रस्म शुरू हो जाएगी. 




आमंत्रण पत्र निरंजनी अखाड़े के सचिवों की तरफ से प्रिंट कराया गया
षोडसी की पूजा के साथ ही बलवीर गिरि के पट्टाभिषेक और चादरपोशी की रस्म में शामिल होने वाला चुनिंदा आमंत्रण पत्र निरंजनी अखाड़े के सचिवों की तरफ से प्रिंट कराया गया है. कार्ड पर आमंत्रित करने वालों में सचिव महंत रवींद्र पुरी, सचिव राम रतन गिरि और सचिव ओंकार गिरि का नाम हैं. आमंत्रण पत्र के मुताबिक महंत नरेंद्र की षोडशी की पूजा और श्रद्धांजलि सभा बाघम्बरी मठ में 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से होगी. ये कार्यक्रम तकरीबन एक घंटे तक चलेगा. इसके ठीक बाद दोपहर 12 बजे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के तौर पर बलवीर गिरि के नाम का औपचारिक एलान करते हुए उनका पट्टाभिषेक और चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी.  




छपवाए गए हैं 2 तरह के कार्ड
अखाड़े ने 2 तरह के कार्ड छपवाए हैं. पहला कार्ड जिसमे श्रद्धांजलि सभा और बलवीर गिरि की चादरपोशी में शामिल होने का आमंत्रण है, वो कार्यक्रम मठ में संचालित होने वाले वेद विद्यालय कैम्पस में होगा. इसमें सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया जाएगा. ये कार्ड पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और देश भर के प्रमुख संत महात्माओं को ही भेजा जाएगा. दूसरी तरह का कार्ड सामान्य है. ये कार्ड वीआईपी के अलावा बाकी लोगों को दिया जाएगा. इस कार्ड से षोडसी की रस्म और भंडारे के लिए लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. 




मठ पहुंच गए हैं कार्ड
सामान्य कार्ड छोटे आकार का है, जबकि वीआईपी कार्ड बड़ा और लिफाफे में रखकर बांटा जाना है. ये कार्ड आज छपकर मठ पहुंच गए हैं. इसे आज शाम से बांटा जाना है. सामान्य कार्ड 10 हजार की संख्या में छपवाया गया है, जबकि वीआईपी कार्ड सिर्फ 500 ही छपवाए गए हैं. 


ये भी पढ़ें:   


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कब जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट? पार्टी खेमे से आई है बड़ी खबर


IPS Transfer in UP: यूपी में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, 4 जिलों के एसपी बदले