Balveer Giri in Baghambri Math: अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की षोडसी कल प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी. इस मौके पर महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से हजारों की संख्या में संत महात्मा व अनुयायी जुटेंगे. षोडसी पर होने वाली श्रद्धांजलि सभा के बाद महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी के तौर पर उनके शिष्य बलवीर गिरि का अभिषेक भी किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
बलबीर गिरि का होगा अभिषेक
सबसे पहले महंत नरेंद्र गिरि की श्रद्धांजलि सभा होगी. इस मौके पर महंत नरेंद्र गिरि की पसंद की कई चीजें दान दी जाएंगी. षोडसी की पूजा और श्रद्धांजलि सभा के बाद दोपहर 12 बजे से बलबीर गिरि का अभिषेक होगा. इस मौके पर उन्हें महंत की पदवी दी जाएगी और चादर विधि रस्म के जरिए अखाड़ों के संत महात्मा उनकी ताजपोशी पर अपनी मुहर लगाएंगे.
एक घंटे तक चलेगी चादर विधि की रस्म
चादर विधि की रस्म भी तकरीबन एक घंटे तक चलेगी. इसके बाद दोपहर एक बजे से भंडारा शुरू होगा, जो देर शाम तक चलेगा. षोडसी की पूजा- श्रद्धांजलि सभा और महंतई की चादरविधि के लिए सिर्फ चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया गया है, जबकि भंडारे में तकरीबन दस हज़ार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
मठ में की गई हैं खास तैयारी
षोडसी और चादर विधि की रस्म के लिए मठ में खास तैयारियां की गई है. पूरे मठ को खूबसूरती से सजाया गया है. मेहमानों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है. सजावट के लिए बनारस और कोलकाता से फूल मंगाए गए हैं. भंडारे में वैसे तो तमाम तरह के व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं, लेकिन महंत नरेंद्र गिरि की पसंद की मटर पनीर की सब्जी और खीर खास तौर पर तैयार की गई है. कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. षोडसी की पूजा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की चर्चाएं थी, लेकिन अभी तक उनका कोई कार्यक्रम नहीं आया है. संभावना जताई जा रही है कि कल लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होने की वजह से सीएम योगी कल प्रयागराज नहीं आएंगे.
ये भी पढ़ें.
Jaunpur School: पेड़ पर चढ़कर शिक्षक पहुंचते हैं स्कूल, पढ़ें हैरान करने वाली खबर