आगरा, नितिन उपाध्याय: ताज नगरी आगरा की विद्युत प्रदाता कम्पनी टोरंट के खिलाफ लोगों में जबरदस्त नाराजगी है. लॉकडाउन के समय में आगरा कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. अब लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद बाल योगी लव पण्डित के नेतृत्व में चल रहे टोरंट के खिलाफ धरने में सोमवार को सैकड़ों महिलाएं और पुरुष अपना-अपना बिजली बिल लेकर कोठी मीना बाजार की ओर रवाना हो रहे थे. लेकिन पंचकुइया चौराहे के पास ही एक मन्दिर परिसर में बाल योगी को पुलिस ने नजरबंद कर लिया.


बाल योगी का कहना है कि प्रधानमंत्री के कहने पर ही लोग लॉकडाउन में घरों में रहे, जब घरों में रहे तो जमापूंजी भी खत्म कर दी, अब पैसे नहीं है और बिजली का बिल हजारों में भेज दिया जा रहा है. लोग बिजली के बिल का भुगतान कैसे करेंगे.



वहीं, प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं. उनका कहना है कि हम लोग रोज कमाने और खाने वाले हैं, फिर भी हजारों का बिल किस आधार पर भेजा जा रहा है. महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि वो जेल चले जाएंगे, लेकिन बिजली बिल चुकता करने में असमर्थ हैं. वहीं मनमाने बिजली बिल के विरोध में कांग्रेस का भी प्रदर्शन जारी है, लेकिन अभी तक सरकार ने इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है.


यह भी पढ़ें:



ब्राह्मणों की हत्या को लेकर विधायक देवमणि द्विवेदी ने खोला मोर्चा, योगी सरकार से मांगा जवाब


कानपुर का बिकरु कांड: वादी राहुल तिवारी और सस्पेंड एसओ विनय तिवारी का ऑडियो वायरल, पढ़ें बातचीत का हर हिस्सा