Varansi News: मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही देने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय कोर्ट में पेश हुए. अजय राय आज एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. इसके साथ ही अजय राय ने मुख्तार अंसारी से खुद की जान को खतरा बताया और कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद सुरक्षा न मिलना बड़ा सवाल है.
कोर्ट में बता चुके हैं जान का खतरा
अजय राय कोर्ट में मुख्तार अंसारी से जान का खतरा बता चुके हैं जिस पर सुनवाई करते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने सुरक्षा देने का आदेश दिया था. अजय राय के कोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद मुद्दा सुर्खियों में भी आया था लेकिन आरोप है कि आदेश के बाद भी अजय राय को सुरक्षा नहीं मिली और कोर्ट के आदेश की अनदेखी पर कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व विधायक ने नाराजगी जताई. अजय राय चुनाव प्रचार के दौरान खुद को मुख्तार अंसारी से ज्यादा खतरा बता रहे हैं.
31 साल पहले हुई थी भाई की हत्या
तीन अगस्त 1991 को पूर्व विधायक अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की चेतगंज थाने से चंद कदम दूर उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में मुख्तार अंसारी, अब मृत मुन्ना बजरंगी, राकेश, भीम सिंह और कमलेश सिंह समेत कई आरोपी बनाए गए थे. इस मामले को लेकर पहले प्रयागराज कोर्ट में सुनवाई होती थी अब वाराणसी में इसकी सुनवाई हो रही है. मामले में अजय राय गवाह हैं और आज उन्होंने कहा कि बिना सुरक्षा के जान को खतरे में डालकर कोर्ट पहुंचा हूं.
ये भी पढ़ें: