Banaras Crime News: बनारस जिसे घाटों की नगरी कहा जाता है वहां से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने मैसेंजर ऐप की मदद से एक डॉक्टर से दोस्ती की. फिर धोखे से चिकित्सक को हॉस्टल में बुलाकर न केवल उसे शारीरिक यातनाएं दी है, बल्कि वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे जमकर मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इस घटना के बाद संस्थान के अन्य छात्रों में भारी आक्रोश है और उनका कहना है कि ऐसे आपराधिक मानसिकता और अनुशासनहीन छात्र संस्था का माहौल खराब कर रहे हैं. हालांकि वाराणसी पुलिस कमिश्नर द्वारा इस मामले में दो आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
'इलाज के बहाने बुलाकर मारपीट और लूट'
DCP काशी जोन ने इस घटना के बारे में बताया कि लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घटना सामने आई है, जिसमें BHU में पढ़ने वालें छात्रों की दोस्ती एकचिकित्सक से मैसेंजर एप के माध्यम से होती है. बीते 1 जनवरी को इन छात्रों के द्वारा एक साजिश के तहत अपने दोस्त के इलाज के बहाने चिकित्सक को रविदास गेट पर बुलाया जाता है. और यहां से इनके द्वाराचिकित्सक को बीएचयू स्थित रुईया छात्रावास लेकर जाया जाता हैं. इसके बाद इन छात्रों द्वारा हॉस्टल का कमरा बंद करके उस चिकित्सक के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है. इसके अलावा निर्वस्त्र कर अप्राकृतिक संबंध बनाए जाते हैं, और वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी जाती है. सोने की चेन और सोने की अंगूठी छीन लिया जाता है. इसके साथ-साथ वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कुल 60 हजार रुपए भी वसूला जाता हैं.
' दो छात्रों की गिरफ्तारी '
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद DCP काशी जोन आरएस गौतम और एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में लंका पुलिस की टीम द्वारा घटना में शामिल दो छात्र श्रीमन शुक्ला और सूरज दुबे को 5 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस घटना को लेकर BHU छात्रों में भारी आक्रोश है, उनका कहना है कि ऐसे छात्र संस्था का माहौल खराब करते हैं .