(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Varanasi News: 16 दिसंबर को BHU का दीक्षांत समारोह, छात्रों को दी जाएंगी डिग्री
BHU News: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 16 दिसंबर को 103वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में 12 हजार से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.
BHU Convocation Ceremony: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) को सर्व विद्या की राजधानी कहा जाता है. आने वाले 16 दिसंबर को यूनिवर्सिटी में 103वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को संबोधित करेंगे.
छात्रों को बांटी जाएंगी डिग्रियां
विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर कार्यक्रम लेकर दी गई जानकारी में बताया गया कि दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय में पढ़ने वालों छात्रों को डिग्रियां प्रदान जाएंगी. दीक्षांत समारोह को लेकर सभी संकाय और विभागों के मेधावियों की सूची को तैयार किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह के दौरान दिन 12 हजार से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी.
स्वतंत्रता भवन में होगा दीक्षांत समारोह
काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय का 103वां दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगा. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं एवं विभागों व संकायों के सभी छात्रों की सूची को तैयार किया जा रहा है. इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद होंगे जो स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पीएचडी पूर्ण कर चुके छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे.
पारंपरिक वेशभूषा में दिखेंगे छात्र
काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. दीक्षांत समारोह के अवसर पर भी डिग्री प्राप्त करने के लिए पहुंचने वाले छात्र पारंपरिक वेशभूषा में दिखेंगे. इस दौरान छात्र धोती कुर्ता, कंधे पर दुपट्टा और सिर पर एक विशेष प्रकार की टोपी पहनेंगे. स्वतंत्रता भवन में होने वाले दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. सभी विभाग इसमें योगदान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: