बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जो बीएचयू के नाम से जानी जाती है ने एकेडमिक सेशन 2021-22 के एमफिल और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो बीएचयू के इन कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हों, वे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएचयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bhuonline.in


ये भी जान लें कि इन कोर्सेस के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. बीएचयू के एमफिल और पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा.


वेबसाइट से पाएं जानकारी –


बीएचयू के इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को रिसर्च एंट्रेस टेस्ट (आरईटी) देना होगा. जो कैंडिडेट्स ये प्रवेश-परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इन कोर्सेस में एडमिशन लेने की आज्ञा मिलेगी.


इस बारे में डिटेल में जानकारी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई है. वे कैंडिडेट्स जो इन कोर्सेस में एडमिशन लेने के योग्य और इच्छुक हों वे बीएचयू के टेस्ट पोर्टल पर जाकर इस संबंध में इंफॉर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड कर सकते हैं.


ये है अंतिम तारीख –


बीएचयू के इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2022 है. आरईटी 2022 का टेस्ट ऐ 16 मार्च 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. टेस्ट पास करने पर ही कैंडिडेट्स को एडमिशन मिलेगा.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –


बीएचयू आरईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्कैन्ड फोटो, स्कैन्ड सिग्नेचर, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीम-कम डेबिट कार्ड.


आरईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में माइंस ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आयु सीमा, अंतिम तारीख से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक सब कुछ 


Sarkari Naukri Alert: मध्य प्रदेश के इस विभाग में Scientific Officer के पद पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तारीख