Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. जहां एक तरफ छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर से लेकर बीएचयू सिंह द्वार पर सैकड़ो की संख्या में मौजूद होकर इस घटना के खिलाफ विरोध जताया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी मेन गेट पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को बलपूर्वक खदेड़कर आवागमन शुरू कराया. छात्रों की तरफ से  मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी हुआ, इसमें कई छात्र घायल हुए हैं जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.


दरअसल 16 फरवरी की देर रात काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डालमिया हॉस्टल के ठीक बाहर सफ़ेद स्कॉर्पियो द्वारा 46 वर्षीय एक व्यक्ति को रौंद दिया जाता है जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है. इस घटना के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र काफी आक्रोशित होते हैं. घटनास्थल पर मौजूद स्कॉर्पियो पर तोड़फोड़ के बाद इस मामले पर कार्रवाई को लेकर BHU वीसी कार्यालय के बाहर से लेकर प्रमुख सिंह द्वार तक गेट बंद कर सैकड़ो की संख्या में छात्र प्रदर्शन करते हैं. 


पुलिस ने छात्रों को खदेड़ा 
इस दौरान लंका थाने की फोर्स के साथ-साथ पांच अन्य स्थानों की फोर्स बुलाई जाती है. बलपूर्वक छात्रों को खदेड़कर मुख्य द्वार से आवागमन फिर से शुरू किया जाता है. छात्रों का कहना है कि इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज हुई जिसमें उनके दर्जन साथी घायल है जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.


इस घटना के बाद पूरी तरह से कैंपस छावनी में तब्दील रहा रात तक पुलिस फोर्स के दर्ज़नो वाहन कैंपस में भ्रमण करते रहे. प्रदर्शन के दौरान घायल को छात्रों का कहना है कि पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में दर्जनों छात्र घायल हुए हैं उन्हें चोट आई है जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वह इस मामले में कार्रवाई को लेकर अड़े थे. 


देर रात तक छावनी में तब्दील रहा कैंपस
इस मामले को लेकर लंका थाना से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि - छात्रों द्वारा देर रात तक जमकर बवाल किया जा रहा था. आवागमन शुरू करने और माहौल को शांत करने के लिए उन्हें मौके से हटाया गया. इस मामले में 7 छात्रों की गिरफ्तारी भी हुई है. हालांकि  जानकारी मिलने तक BHU मुख्य मार्ग से आवागमन जारी है और कैंपस में स्थिति सामान्य है.


ये भी पढ़ें: Taj Mahotsav 2024: आगरा ताज महोत्सव में यमुना महा आरती का आयोजन, हरिद्वार और वाराणसी की दिखी झलक