BHU के PG कोर्स में एडमिशन के लिए अंतिम मौका, तीसरे राउंड की काउंसलिंग 27 अगस्त से शुरू
UP News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी में एडमिशन के लिए छात्रों को एक और मौका मिलता नजर आ रहा है. BHU में यूजी कोर्ट के लिए तीसरे राउंड की एलोकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के लिए दाखिला की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच उन छात्रों की भी निगाहे विश्वविद्यालय पर टिकी हुई हैं जो अभी प्रवेश से वंचित रह गए हैं. ऐसे में उन छात्रों के लिए भी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिले के लिए एक अवसर मिलता नजर आ रहा है. BHU के अंडरग्रैजुएट कोर्स के तीसरे राउंड के लिए सीट एलोकेशन की प्रक्रिया आज 27 अगस्त से शुरू हो चुकी है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी छात्रों को 3 व 4 सितंबर को एक अंतिम अवसर मिलता नजर आ रहा है.
BHU प्रशासन की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार CUET मेरिट के आधार पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंडरग्रैजुएटकोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जारी है. तीसरे राउंड की सीट एलोकेशन के लिए 27 अगस्त से छात्र - छात्राएं अपने कोर्स को चयनित कर सकते हैं. 30 अगस्त ( 11:59 PM ) तक फीस जमा करने की तिथि निर्धारित है. इसके अलावा प्रवेश प्रक्रिया को लेकर यह भी जानकारी दी गई कि तीसरे राउंड की सीट एलोकेशन के बाद भी अगर अलग-अलग विषयों की सीट खाली रहती है तो मेरिट के आधार पर शेष छात्रों को भी मौका मिलेगा.
PG में एडमिशन का अंतिम मौका
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए अब तक तीन राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है लेकिन एक बार फिर प्रवेश के लिए छात्रों को अवसर प्रदान किया जा रहा है. मेरिट के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए माप अप राउंड के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा. माप अप राउंड एलॉटमेंट में खाली सीटों के बारे में जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 29 अगस्त शाम 6:00 बजे तक प्रदान की जाएगी.
इसके बाद 3 और 4 सितंबर को छात्रों को निर्धारित सेंटर / डिपार्मेंट में संपर्क करना होगा. इसके बाद चयनित छात्र - छात्राओं की सूची 5 सितंबर को जारी होगी और 6 सितंबर को सीट अलॉट करके स्टूडेंट पोर्टल पर फीस लिंक प्रदान किया जाएगा. सीट अलॉट करने के बाद 48 घंटे के अंदर छात्रों को फीस जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें: Meerut News: रेप का अरोपी अजीत गिरफ्तार, मोबाइल से सैकड़ों अश्लील Video की डिलीट