Varansi: बीएचयू कुलपति के इफ्तार में शामिल होने को लेकर हंगामा तेज, छात्रों ने वीसी आवास को गंगाजल से धोकर कराया मुंडन
छात्रों ने वीसी का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया. आक्रोशित छात्रों ने वीसी आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया. छात्रों ने वीसी आवास को गंगाजल से धोकर मुंडन कराया.
![Varansi: बीएचयू कुलपति के इफ्तार में शामिल होने को लेकर हंगामा तेज, छात्रों ने वीसी आवास को गंगाजल से धोकर कराया मुंडन Banaras Hindu University Uttar Pradesh Uproar over Vice Chancellor attending Iftar students protest ANN Varansi: बीएचयू कुलपति के इफ्तार में शामिल होने को लेकर हंगामा तेज, छात्रों ने वीसी आवास को गंगाजल से धोकर कराया मुंडन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/5a7f7b363289e88a48f20e18d7e962f2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बनारस में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) परिसर में इफ्तार पार्टी पर हंगामा मचा हुआ है. इस बार निशाने पर बीएचयू के कुलपति सुधीर कुमार जैन हैं. छात्र इसका लगातार विरोध कर रहे हैं और वीसी से माफी मांगने को कह रहे हैं. बीएचयू के एमएमवी में हुई इफ्तार पार्टी में वीसी भी शामिल हुए थे. इसके बाद से ही छात्रों में आक्रोश था और छात्रों ने वीसी का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया. आक्रोशित छात्रों ने वीसी आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया. छात्रों ने वीसी आवास को गंगाजल से धोकर मुंडन कराया. जब हमने बीएचयू प्रशासन से उसका पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि सबकुछ ठीक चल रहा है.
विवादित संदेश लिखे गए थे
मामला ये है कि 27 अप्रैल की शाम को बीएचयू के वीसी बीएचयू परिसर के एमएमवी छात्रावास में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए जिसकी फोटो वायरल हो गई और हंगामा शुरू हो गया. इफ्तार पार्टी की सुबह यानी 28 अप्रैल को बीएचयू की दीवारों पर विवादित संदेश लिखे गए. इन संदेशों ने आग में घी का काम किया. छात्रों ने संदेश लिखे जाने की घटना को वीसी की इफ्तार पार्टी का रिएक्शन बताकर वीसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसके बाद विरोध शुरू हो गया. इतना सब होने के बावजूद परिसर के मुखिया छात्रों से दूर हैं. छात्र वीसी के माफीनामे के साथ संदेश लिखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
रहा है कम्युनिकेशन गैप
बता दें कि वीसी और छात्रों के बीच कम्युनिकेशन गैप की यह कोई पहली खबर नहीं है. बीएचयू परिसर में छात्रा के छेड़खानी की घटना में पूर्व कुलपति जीसी त्रिपाठी के कम्युनिकेशन गैप की खबर थी. इसके बाद प्रोफेसर राकेश भटनागर के भी छात्रों से दूर और छात्रों के बीच न जाने की खबर आती रही. अब प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन भी छात्रों से दूर हैं. अब छात्र अपनी समस्याओं को लेकर सड़क पर हैं. बीएचयू प्रशासन का कहना है कि पहले भी वीसी रोजा इफ्तार करते रहे हैं. बता दें कि अब बीएचयू के छात्र विरोध कर रहे हैं. उम्मीद है कि वीसी छात्रों के सामने जरूर आएंगे और बात करेंगे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)