BHU Iftar Row: उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्विद्यालय (Banaras Hindu University) में इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर नया बबाल खड़ा हो गया है. यहां छात्रों के एक समूह ने कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन का एक प्रतीकात्मक पुतला बुधवार रात परिसर में उनके आवास के सामने जलाया, क्योंकि उन्होंने महिला महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों द्वारा आयोजित एक इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था.


जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने दावा किया कि वीसी ने बीएचयू परिसर में इफ्तार पार्टी आयोजित करने की एक नई परंपरा शुरू की है. इसे एक विशेष समुदाय को खुश करने का कदम बताते हुए, उन्होंने आरोप लगाया कि वीसी ने अन्य त्योहारों को छात्रों के साथ मनाने के लिए समय नहीं दिया, इसलिए वे विरोध कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि यह पहली बार हुआ है. वहीं छात्रों ने आरोप लगाया कि वीसी ने जानबूझकर ऐसा कार्यक्रम महिला महाविद्यालय में रखा ताकि इस कदम से नाराज छात्र अपना प्रदर्शन करने वहां पर ना जा सकें.


UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, बोले- BJP में भेजना है तो मुझे निकाल दें


 बीएचयू प्रवक्ता डॉ राजेश सिंह ने कही ये बात


हालांकि बीएचयू के प्रवक्ता डॉ राजेश सिंह ने कहा कि रमन के महीने में हर साल महिला महाविद्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है और इसमें वीसी और रजिस्ट्रार के अलावा हिस्सा लेते थे, इसलिए नई परंपरा शुरू करने के आरोप निराधार हैं. इससे पहले वीसी ने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया और छात्रों के लिए महिला महाविद्यालय में सुविधाओं में सुधार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रतिभागियों के साथ सेल्फी भी ली.


विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति


महिला महाविद्यालय में किया रोज़ा इफ्तार का आयोजन को लेकर विश्विद्यालय की ओर से बकायदा प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया गया कि कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन भी इस इफ्तार में शामिल हुए. कुलपति की उपस्थिति में छात्राओं व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने रोज़ा खोला. वहीं प्रेस रिलीज में बताया गया कि कुलपति जी ने छात्राओं के साथ संवाद किया और महिला महाविद्यालय के विकास व छात्राओं के लिए बेहतर सुविधाओं की प्रतिबद्धता भी जताई.


UP News: बिजली व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, लगाया ये बड़ा आरोप