PM Modi Varanasi Visit: 24 मार्च को बनारस आएंगे पीएम मोदी, 1784 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi Varanasi Visit: पीएम जब वाराणसी पहुचेंगे तो पुलिस लाइन से बाई रोड रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुचेंगे. पूरे रास्ते में उन पर पुष्प वर्षा की जाएगी. प्रधानमंत्री अभिवादन स्वीकार करते हुए जाएंगे.
![PM Modi Varanasi Visit: 24 मार्च को बनारस आएंगे पीएम मोदी, 1784 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात Banaras PM Narendra Modi Visit On 24 March Know Gifts Will Give To Kashi ANN PM Modi Varanasi Visit: 24 मार्च को बनारस आएंगे पीएम मोदी, 1784 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/ee75d6eedf943753f59cb5aa1b6e92d91679503549713650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 मार्च को वाराणसी (Varansi) के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी (BJP) की तैयारी जोरों पर है. इस दिन प्रधानमंत्री काशी की जनता को 1784 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे. इससे आने वाले दिनों में काशी के विकास को गति मिलेगी. पीएम मोदी शहर के बीच स्थित संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी (Sampurnanand University) में सभा को सम्बोधित करेंगे. इस सभा में 20 हजार लोगों को जुटाने की बात बीजेपी कर रही है.
पीएम पर की जाएगी पुष्प वर्षा
जानकारी हो कि पीएम जब वाराणसी पहुचेंगे तो पुलिस लाइन से बाई रोड रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुचेंगे. इस दौरान पूरे रास्ते में उनके ऊपर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी. प्रधानमंत्री भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जाएंगे. इससे कहीं न कहीं शहरी क्षेत्र के वोटर भी प्रभावित होंगे.
निकाय चुनाव को लेकर है सरगर्मी
गौरतलब है कि निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी है. इसका फायदा बीजेपी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उनका दौरा कराकर उठाना चाहती है. बीजेपी द्वारा हर चुनाव को मजबूती के साथ लड़ा जाता है. लिहाजा निकाय चुनाव में भी बीजेपी पूरी दमखम के साथ तैयारियों में लगी है. इस पर विपक्षी हमलावर हैं. विपक्षियों का कहना है कि बीजेपी केवल चुनाव की तैयारी करती है. चुनावी इवेंट के रूप में पीएम का ही दौरा भी होना है. पीएम मोदी का काशी दौरा कहीं न कहीं निकाय चुनाव की बढ़ी सुगबुगाहट को लेकर वोटरों को साधने पर होगा. वही लोकसभा 2024 की तैयारियों पर भी पीएम की नजर इस दौरे में रहेगी.
काशी को देंगे 1784 करोड़ की सौगात
इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1784 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात काशी की जनता को देंगे. दरअसल नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज है. बीजेपी हर चुनाव को पूरे मजबूती से साथ लड़ती है. लिहाजा ये कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री का यह दौरा नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंक रहा है.
यह भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार को उनसे मोर छीन लेना चाहिए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)