Varanasi News:  वाराणसी में बुनकरों द्वारा तैयार किए जाने वाले बनारसी साड़ी की शुरू से ही मांग रही है. खास तौर पर महिलाएं अपने वैवाहिक व प्रमुख कार्यक्रम में इसे पहनना काफी पसंद करती हैं. इसके डिजाइन कढ़ाई और कपड़ों की वजह से इसकी विशेष मांग रहती है. हाल ही में आयोजित हुए अंबानी परिवार के शाही शादी  समारोह में मेहमानों और परिवार के सदस्यों द्वारा बनारसी साड़ी को खूब पसंद किया गया. इससे बनारस  शहर के बुनकर भाई भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

अपने घर के मांगलिक कार्यक्रम, वैवाहिक समारोह के लिए लोग बनारसी साड़ी को खरीदना नहीं भूल रहे. हजारों से लेकर लाखों तक में इसके दाम निर्धारित होते हैं लेकिन इसकी कढ़ाई, डिजाइन, कपड़े की बारीकी लोगों को काफी पसंद आती है. वैसे बीते दिनों अंबानी परिवार की तरफ से भी सैकड़ों बनारसी साड़ियों का ऑर्डर दिया गया था. नीता अंबानी खुद लूम पर जाकर इसकी बारीकियां को समझती नजर आई थी. इससे भी क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अपने घर मांगलिक आयोजन के लिए अब हर वर्ग के लोग बनारसी साड़ी को खरीदने पर तवज्जो देते नज़र आ रहे हैं.

'बनारसी साड़ी की बढ़ी मांग'
 बीते 40 सालों से वाराणसी में बनारसी साड़ी के विक्रेता अशोक कुमार ने बताया कि शहर की पहचान के रूप में बनारसी साड़ी को देखा जाता है. हालांकि कुछ सालों पहले अनेक उतार-चढ़ाव की वजह से इसकी मांग काफी प्रभावित हुई थी. लेकिन एक बार फिर से अब लोगों के बीच बनारसी साड़ी का क्रेज़ देखा जा रहा है. शहर से ज्यादा अब दूर- दराज़ से आने वाले लोग बनारसी साड़ी को खरीदने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं लोग ऑनलाइन दुकानों से संपर्क कर उसे ऑर्डर देना भी चाहते हैं.

इन दिनों बनारसी साड़ियों की मांग बढ़ी है जिससे  बुनकर भाइयों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बीते वर्षों में उनके इस क्षेत्र में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. लेकिन अब दूर दराज शहरों से भी अगर बनारसी साड़ियों की मांग बढ़ेगी तो उनके कार्यक्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. अधिक से अधिक बनारसी साड़ियों को बनाने की जिम्मेदारी होगी. इसके तहत उन्हें रोजगार में नई गति मिलेगी. ऐसे में आने वाले समय में बनारस के इस विरासत से काफी उम्मीद जताई जा रही है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम को लेकर अलर्ट जारी, इन जिलों बारिश का अनुमान