Varanasi News: बनारस के बुनकरों द्वारा खास डिजाइन से तैयार किए जाने वाले बनारसी साड़ियों को देश और दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. GI और ODOP उत्पाद में शामिल होने के बाद बनारसी साड़ी को और ज्यादा पसंद किया जाने लगा है. देश दुनिया के नामचीन घरानों द्वारा अपने प्रमुख आयोजन में विशेष तौर पर बनारसी साड़ी को शामिल किया जाता है और इतना ही नहीं वह अपने सबसे  करीबी लोगों को विशेष उपहार देने के लिए भी बनारसी साड़ी को वरीयता देते नजर आ रहे हैं.


इन दिनों पूरे देश में अंबानी परिवार के शाही शादी की खूब चर्चा हो रही है. नीता अंबानी ने भी अपने बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी समारोह के लिए बनारसी साड़ी का आर्डर दिया है. बीते हफ्ते जब वह बनारस आईं थी  उन्होंने खुद लूम पर जाकर इसकी विशेषता और बनावट की बारीकियों को जाना था. अलग-अलग प्रकार की डिजाइन कों चुनते हुए भी वह नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने अपने घर के शादी समारोह के लिए और उपहार के लिए बड़ी संख्या में बनारसी साड़ियों का ऑर्डर भी दिया है. इससे बनारस के बुनकरों और साड़ी व्यापारियों में उत्साह देखा जा रहा है. और खास तौर पर अब लोग अपनी शादी समारोह में बनारसी साड़ी को जरूर शामिल कर रहे हैं.


GI टैग और ODOP में शामिल होने से मिली नई पहचान 
 इससे पहले भी बनारसी साड़ियों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता रहा है. खासतौर पर अपने प्रमुख आयोजन में लोग बड़े ही उत्साह के साथ इस खास पोशाक को पहनना काफी पसंद करते रहे हैं.  लेकिन बनारस की विरासत के रूप में पहचाने जाने वाले बनारसी साड़ी को ज़ब GI टैग और ओडीओपी में शामिल किया गया तो इससे बनारसी साड़ी को एक नई पहचान मिली. आज दूर दराज से भी लोग काशी आकर इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं और खरीदने को वरीयता देते हैं. ऐसे में आने वाले समय में बनारस के बुनकरों को इस बनारसी साड़ी के व्यापार से काफी उम्मीदें हैं.


ये भी पढ़ें: यूपी में नेपाल का कहर, खतरे के निशान के पास पहुंची ये नदियां, गुर्रा, कुआनो, राप्ती और घाघरा का यह है हाल