UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा में आज दर्दनाक हादसा हुआ. शादी समारोह से लौट रहे बोलेरो में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में बोलेरो के परखच्चे भी उड़ गए. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत, 3 घायल


मामला बदौसा क्षेत्र के तुर्रा मोड़ का है. बांदा के बुधनी गांव निवासी बोलेरो से शादी समारोह में शामिल होने फतेहगंज गए थे. आज सुबह करीब 4:30 बजे शादी समारोह से गांव वापसी के दौरान बोलेरो हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर बदौसा क्षेत्र में पेड़ से टकरा गई. भीषण हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर पेड़ से टकराई


तीन अन्य लोगों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है कि तिंदवारी क्षेत्र के रहने वाले सात लोग फतेहगंज से बारात में शिरकत कर लौट रहे थे. बदौसा क्षेत्र के तुर्रा मोड़ में बोलेर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी तीन लोगों को हालत नाजुक होने के कारण कानपुर रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पीआरबी और पुलिस को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.


Amethi Murder: बारात आए युवक का खून से लथपथ मिला शव, घटनास्थल से शराब की 5 बोतलें भी जब्त, जांच में जुटी पुलिस