UP News: बांदा (Banda) के बबेरू कस्बे में बदमाशों ने व्यापारी पर चाकू से हमला (Knife Attack) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए. ये बदमाश व्यापारी के घर चोरी करने आए थे. परिजनों ने व्यापारी को बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद  पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


घर के बाहर 500 मीटर दूर किया हमला


पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले का है. जहां के जितेंद्र गुप्ता नाम के एक किराना व्यापारी के घर में चोरी के इरादे से देर रात कुछ बदमाश घुसे थे. बदमाश जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे उसी दौरान जितेंद्र की नींद खुल गई और जैसे ही वह उनकी तरफ दौड़े बदमाश घर से कूदकर भागने लगे. जितेंद्र ने अपनी मोटरसाइकिल से बदमाशों का पीछा किया और लगभग 500 मीटर दूर जाकर बदमाशों से उसकी भिड़ंत हो गई और इसी दौरान बदमाशों ने जितेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. जितेंद्र के छोटे भाई शोभित ने इस दौरान अपने बड़े भाई के मोबाइल पर फोन किया जो बदमाशों ने उठाया और शोभित को अभद्र गालियां देते हुए बताया कि हमने तुम्हारे भाई को मार दिया है.


शोभित ने बबेरू कोतवाली पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी.  सुबह पुलिस शोभित को लेकर जितेंद्र की तलाश में जुट गई और घर से लगभग 500 मीटर दूर नहर के किनारे जितेंद्र की बाइक बरामद हुई और उसी के नजदीक लहूलुहान हालत में जितेंद्र पड़ा था जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान जितेंद्र ने दम तोड़ दिया. 


UP News : मदरसों के सर्वे पर रणनीति बनाने के लिए देवबंद में जुटे हैं यूपी के मदरसा संचालक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


पुलिस अधिकारी ने दी यह जानकारी


 वहीं इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि बबेरू के गायत्री नगर में एक घटना हुई है जिसमें एक घर में चोर घुसा और घर से चोरी करके भागने लगा तभी घर के मालिक जितेंद्र गुप्ता ने उसे देख लिया और अपनी मोटरसाइकिल से भागते हुए चोर का पीछा किया और घर से लगभग 500 मीटर दूर चोर और जितेंद्र के बीच झड़प हुई जिसके बाद चोर ने जितेंद्र पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा जितेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


ये भी पढ़ें -


UP News: मदरसों के सर्वेक्षण पर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, कहा- अब तक सही हुआ है सर्वे