UP News: यूपी के बांदा (Banda) में मायके आई नवविवाहिता (Newly Married) की उसके प्रेमी ने निर्ममता से हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. आरोपी युवक को मुठभेड़ में गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. युवक को पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


खेत में पहले से घात लगाकर बैठा था आरोपी


पूरा मामला जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव का है जहां आज सुबह खेत में नवविवाहिता पर उसके प्रेमी ने पहले चाकू से हमला किया और फिर गोली मार दी. मृतका का नाम मंजू था जिसका गांव के ही प्रमोद नाम के युवक से अफेयर था लेकिन मृतका के घर वालों ने उसकी शादी एक महीने पहले जनपद के अतर्रा कस्बे में कर दी थी. अभी कुछ दिन पहले ही मृतका मंजू अपने मायके महोखर वापस आई थी.  आज जब वह सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गई तो वहां पहले से घात लगाए बैठे उसके प्रेमी प्रमोद ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.  इतने में भी उसका दिल नहीं भरा तो उसे गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.


मुठभेड़ में पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार


पुलिस ने इस मामले में तत्काल तत्परता दिखाते हुए हत्यारे प्रेमी को गांव के नजदीकी ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान आरोपी प्रमोद के पैर में पुलिस की गोली भी लगी है. उसका जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि जनपद के महोखर गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रमोद नाम के व्यक्ति ने मंजू की हत्या कर दी थी. जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही सभी आला अधिकारी डॉग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंच गए थे और कई टीमें लगा कर अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया.


अखिलेश यादव को लगातार झटके दे रहे हैं सहयोगी, विधानसभा चुनाव के बाद इन लोगों ने छोड़ा साथ


पुलिस ने बताया कि जब आरोपी चारों तरफ से घिर गया तो पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई जिससे में वह घायल हो गया. उसकी स्थिति सामान्य है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि आरोपी ने चाकू और तमंचे दोनों से मंजू पर हमला किया था और हथियार बरामद कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें -


Mathura: महिला से गैंगरेप के बाद पैरों को मोटरसाइकिल से कुचला, दो महीने बाद काटना पड़ा एक पैर