Banda: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मिनी बस ने ऑटो को मारी टक्कर, एक शख्स की मौत, नशे में था ड्राइवर
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.
UP News: बांदा (Banda) में आज एक तेज रफ्तार मिनी बस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) में ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ऑटो ड्राइवर की मौके पर मौत
पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र के कलेक्टर पुरवा गांव के नजदीक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है. जहां कलेक्टर पुरवा गांव के ही रहने वाला दुर्गा प्रसाद नाम का व्यक्ति अपनी ऑटो में लगभग आधा दर्जन सवारियों को लेकर बांदा मुख्यालय जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मिनी बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी किससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दुर्गा प्रसाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक नशे की हालत में था जिसके चलते यह घटना हुई है.
Saharanpur: टॉयलेट में खाना परोसने के मामले में निलंबित अधिकारी ने बनाया एक और वीडियो, खुद ही किया वायरल
वहीं, इस मामले में बांदा नगर की पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के कलेक्टर पुरवा में मिनी बस और ऑटो में भिड़ंत हुई है. घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हुई है जबकि पांच लोग घायल हैं जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -