अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, सरकार को बताया किसान विरोधी
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. बुंदेलखंड का किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार और किसानों के बीच चल रही वार्ता में किसान जीतेंगे.
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर एक बार फिर सियासी हमला किया है. अखिलेश यादव ने अपने बांदा प्रवास के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर निशाना साधा. सपा मुखिया ने कहा कि किसान विरोधी कानून को वापस लेना ही होगा.
सरकार किसानों को धोखा दे रही है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार सुबह सपा नेता और बीएसपी सरकार में कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई हसन सिद्दीकी से मिलने उनके घर पहुंचे. यहां पर महोबा से दो बार विधायक रहे अरिमर्दन सिंह समेत काफी संख्या में लोग सपा में शामिल हुए. बाद ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की किसानों के साथ बातचीत एक बार फिर फेल हो गई. बीजेपी किसानों से लगातार बात करेगी लेकिन एमएसपी नहीं देगी, सरकार किसानों को धोखा दे रही है.
आत्महत्या करने के लिए मजबूर है किसान अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. बुंदेलखंड का किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार और किसानों के बीच चल रही वार्ता में किसान जीतेंगे. बीजेपी सरकार को किसानों के लिए लाए गए कानून वापस लेने होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार कॉरिडोर बनाकर रोजगार देने की बात करती है लेकिन कॉरिडोर के लिए पैसा कहां से लाएंगे. बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है.
ये भी पढ़ें: