Banda: युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब हरकत में आई पुलिस, रेलवे ट्रैक पर मिला था शव, पिता ने लगाया ये आरोप
Banda News: एक युवक के साथ कुछ दबंग मारपीट और आमानवीय हरकत करते दिखाई दे रहे हैं. मृतक के पिता ने हत्या कर शव पटरियों में फेंके जाने का आरोप लगाया था.
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक की हत्या के पहले पिटाई का वीडियो वायरल होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वीडियो में अमानवीय तरीके से युवक को कुछ दबंग पीट रहे हैं. यह वीडियो जनपद के अतर्रा कस्बे स्थित एक शराब की दुकान के गोदाम का बताया जा रहा है. युवक जनपद के अतर्रा कस्बे का रहने वाला था और 10 अप्रैल की रात को उसका शव अतर्रा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला था.
पिता ने लगाया था आरोप
मृतक के पिता ने हत्या कर शव पटरियों में फेंके जाने का आरोप लगाया था. मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई थी. वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है और अब वायरल वीडियो को जांच में शामिल कर कार्रवाई की बात कर रही है.
UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी का सितम बरकरार, मौसम विभाग ने 'लू' को लेकर जारी की चेतावनी
मुकदमा दर्ज कराया गया था
मानवता को शर्मसार कर देने वाला यह वीडियो बांदा जिले के अतर्रा कस्बा स्थित वाइन शॉप का है. यहां एक युवक के साथ कुछ दबंग मारपीट और आमानवीय हरकत करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिखाई देने वाला पीड़ित युवक अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड में रहने वाला शुभम उर्फ अतुल गुप्ता है जिसका शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला था. उसके पिता ने वाइन शॉप के मालिक राजा द्विवेदी सहित चार लोगों पर मृतक बेटे शुभम की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कर लिया था.
पिता ने क्या कहा था
मृतक के पिता जगदीश गुप्ता का कहना है कि उसके बेटे की चोरी के आरोप में राजा द्ववेदी और उसके साथियों ने पहले बेरहमी से पिटाई की और इसके बाद उसकी हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. अब लाचार पिता न्याय की तलाश में पुलिस के चक्कर काट रहा है. उनका कहना है कि बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए.
पुलिस अब हरकत में आई
वही दबंगों के रसूख के आगे बेबस पुलिस ने अभी तक अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं की है. अब मृतक की हत्या से पहले का दबंगों द्वारा उसके साथ किए गए अमानवीय हरकत और बेरहमी से उसकी पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस अब वायरल वीडियो को जांच में शामिल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही हैं.
एएसपी ने क्या बताया
इस मामले में बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है कि 10 अप्रैल की रात को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसके बाद उसकी पहचान अतर्रा निवासी शुभम उर्फ अतुल गुप्ता के रूप में हुई थी. मृतक के पिता ने युवक की हत्या का अंदेशा जताया था. पिता की तहरीर पर 14 अप्रैल को 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर कर लिया गया था जिसकी जांच चल रही है. इसके बाद 15 अप्रैल को अतर्रा के एक वाइन शॉप में मृतक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके बाद अब मामले की जांच में उस वायरल वीडियो को भी शामिल कर लिया गया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.