UP News: बांदा (Banda) में अभियुक्तों को नोटिस देने गए पुलिसकर्मियों पर अभियुक्तों और उनके परिजनों द्वारा जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने गांव के ही एक मकान में छुप कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके में पहुंचे आला अधिकारियों ने तुरंत घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.


पुलिस पर किया हमला
पूरा मामला जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव में केशव यादव नाम के अभियुक्त के यहां का है. जिसमें एक पूर्व में लिखे गए मुकदमे का नोटिस तामील कराने के लिए चार पुलिसकर्मी सुखबीर, बृजेश, प्रवेश और सलमान केशव के घर पहुंचे थे. जहां पुलिस को देखते ही आरोपी केशव के परिजनों ने पुलिस से झगड़ा शुरू कर दिया. जब पुलिस ने विरोध किया तो परिजनों ने उनके ऊपर ईट पत्थर और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया.


घायलों का हो रहा इलाज
किसी तरह पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भागे और गांव के एक मकान में छुप कर जान बचाई. हमले में दो सिपाही बृजेश और सुखबीर गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घायल सिपाहियों को तत्काल बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही 14 नामजद हमलावारों और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को तुरंत गिरफ्तार भी कर लिया गया है.


'बड़ी दुकान के फीके पकवान से जनता ऊब रही है', अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना


क्या बोले पुलिस अधीक्षक?
इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव में अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में एक मुकदमा लिखा गया था. जिसकी नोटिस तामील कराने के लिए कॉन्स्टेबल वहां गए थे. जहां पुलिस को देखते ही अभियुक्त पक्ष हमलावर हो गए और उन्होंने सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी. सूचना मिलने पर तत्काल वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सिपाहियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करा उनका इलाज शुरू कराया. 


इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण की कठोर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसमें 14 लोगों को नामजद किया गया है और कुछ लोग अज्ञात में है. उन्होंने बताया कि तत्काल 4 लोगों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है, शेष की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गई है. शीघ्र सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: चौथी लहर की आशंका के बीच कम होने लगे कोरोना के नए मरीज, जानिए- आज क्या है स्थिति