Banda News: कोर्ट परिसर में आमने-सामने आए वकील और पुलिस, महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ मारपीट का आरोप
बांदा (Banda) में शनिवार को बबेरू (Baberu) कोतवाली के पांडे जी गांव के मामले को लेकर कोर्ट परिषर में शनिवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्रित होकर वकील और पुलिस आमने-सामने आ गए.
UP News: बांदा (Banda) में शनिवार को बबेरू (Baberu) कोतवाली क्षेत्र के पांडे जी गांव में एक नोटिस तामील कराने गई पुलिस के ऊपर हमला हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी सहित कई लोगों को उठाकर थाने ले गई थी. उसके बाद अब आरोपी पक्ष के बचाव में जिले का बार एसोसिएशन उतर आया है. कोर्ट परिषर में शनिवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में एकत्रित होकर वकील और पुलिस आमने-सामने आ गए.
वकीलों का आरोप है कि नोटिस देने गए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों ने महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ अभद्रता और मारपीट की है. वकीलों ने न्यायालय से भी निवेदन किया है कि एक कमेटी बनाकर इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए और आरोपी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए.
क्या है मामला
पूरा मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव का है. जहां पर शनिवार को बलवे के किसी मामले में आरोपी अभियुक्त केशव प्रसाद यादव को नोटिस तामील कराने पहुंचे पुलिस कांस्टेबलों के ऊपर अभियुक्त के परिजनों ने जानलेवा हमला किया था. वहीं मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने 14 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कई लोग छापेमारी करके गांव और बांदा से उठा लिया था. उसके बाद मुकदमे में नामजद मुख्य अभियुक्त केशव यादव पेशे से वकील हैं. इसलिए अब इस मामले में बार एसोसिएशन अभियुक्त पक्ष के बचाव में उतर आया है.
क्या बोले अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष?
अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने बताया कि अगर पुलिस कर्मी खाकी में जाते तो शायद ये घटना न होती. पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में गये थे और गांव की महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे. जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया और उसके बाद चौकी प्रभारी के संरक्षण में गांव वालों के ऊपर हमला बोल दिया गया. जिसका जवाब गांव वालों ने दिया क्योंकि उन्हें पता नही था कि युवक पुलिसकर्मी हैं.
घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स जब गांव पहुंचा तो वहां पर मौजूद महिलाओं और बच्चों को भो पुलिस ने बर्बरता पूर्वक मारा. शहर में रह रहे आरोपी वकील केशव यादव और उनके अध्यापक पुत्र को पुलिस जबरन उठा ले गई. उनके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई है. पुलिस द्वारा मनमर्जी करने के खिलाफ आज सभी वकील और अधिवक्ता संघ एकजुट होकर माननीय न्यायालय से कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की.
क्या बोली पुलिस?
वह इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आरती सिंह का कहना है कि शनिवार को बबेरू कोतवाली क्षेत्र के चार सिपाहियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में कुछ महिला और पुरुष अभियुक्त गिरफ्तार करके न्यायालय लाए गए हैं. इनका आरोप है कि पुलिस के द्वारा इनके साथ मारपीट की गई है. इस मामले में न्यायालय के निर्देश पर विधिक कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें-