UP Lok Sabha Election 2024: बांदा से बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो वायरल, कहा- 'वोट बर्बाद न कर गठबंधन के प्रत्याशी को दे वोट'
बांदा से बीजेपी प्रत्याशी आर के सिंह पटेल का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. क्योंकि इस वीडियों में बीजेपी प्रत्याशी ने खुद गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 की चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं यूपी में बांदा के बीजेपी प्रत्याशी आर के सिंह पटेल का वीडियो वायरल होने पर सियासी हलचल और तेज हो गई है. बांदा में नामांकन भरने की अंतिम तिथि 3 मई को रखी गई है. वहीं मतदान 20 मई को डाले जाएंगे. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के इस वीडियो वायरल होने के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आर के सिंह पटेल को बीजेपी ने यहां फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है. पटेल 2019 में बांदा से लोकसभा का चुनाव जीत चुके है.
आर के सिंह पटेल राजनीति की शुरुआत वर्ष 1979 से प्रयागराज विश्वविद्यालय छात्रसंघ से की थी. उन्होंने 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर बांदा से सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2017 में भाजपा के टिकट पर मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर विधायक बने थे. इसके बाद भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में बांदा से उतारा था. उन्होंने यहां से जीत भी हासिल की थी. लेकिन इस बार बीजेपी द्वारा पटेल को दोबारा टिकट देने से कई दावेदार असंतुष्ट थे. क्योंकि में कई ऐसे दावेदार भी थे. जिन्हें इस बार टिकट मिलने की उम्मीद थी. लेकिन पार्टी ने आर के सिंह पटेल पर एक बार फिर भरोसा जताया.
क्या बोला भाजपा प्रत्याशी ने वीडियो में
बांदा चित्रकूट से भाजपा सांसद व प्रत्याशी आर के सिंह पटेल का गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल हुआ है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा अगर आपको लगता है कि आर के पटेल नालायक और लुच्चा है तो सीधे-सीधे वोट न बर्बाद कर गठबंधन के प्रत्याशी को वोट करें. भाजपा प्रत्याशी के संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल हुआ है. भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह पटेल के विरोध के बाद खुद माफी मांग अब गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील कर रहे है.
ये भी बढ़ें: 'अतिरक्त मजदूर लगाकर यात्रा से पहले करे सभी कार्य' मुख्य सचिव ने विकास कार्यों का लिया जायजा