UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के बांदा (Banda) में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) में टिकट न मिलने के चलते एक बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Workers) ने मुंडन करा कर अनोखे तरीके से विरोध किया है. बीजेपी के इस नाराज कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह और उसकी पत्नी लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हैं. उसने अपनी पत्नी के लिए टिकट का आवेदन किया था, लेकिन उसे टिकट न देकर पैसे लेकर दूसरे को टिकट दे दिया गया. लिहाजा, इससे आहत होकर उसने अपना सिर मुंडवा लिया.
यह पूरा मामला तिंदवारी क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले प्रीतम गुप्ता का सिर मुंडवाने का वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. प्रीतम गुप्ता का आरोप है कि वह और उनकी पत्नी 10 सालों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि वह इस समय पिछड़ा वर्ग के जिला महामंत्री हैं और उनकी पत्नी बीजेपी सोशल मीडिया की जिला सहसंयोजक है. उन्होंने तिंदवारी नगर पंचायत से अपनी पत्नी के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पद के टिकट के लिए पार्टी से आवेदन किया था, लेकिन उन्हें टिकट न देकर दूसरे को 15 लाख रुपए देकर टिकट दे दिया गया है, जिससे आहत होकर उन्होंने अपना मुंडन करा लिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी का कार्यकर्ता होने के बावजूद उन्हें टिकट न देकर बाहरी लोगों को पैसे लेकर टिकट वितरण किया गया है, जिसका समय आने पर मैं सबूत भी दे दूंगा.
बोलने से बच रहे है बीजेपी के पदाधिकारी
वहीं, इस मामले में सीधे तौर पर बीजेपी का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहा है, लेकिन बांदा के बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने फोन पर बातचीत करने के दौरान यह स्वीकार किया है कि प्रीतम गुप्ता भाजपा के कार्यकर्ता हैं और तिंदवारी नगर पंचायत से पैनल में उनकी पत्नी का भी नाम आया था, लेकिन टिकट फाइनल होने की प्रक्रिया कई चरणों से होकर गुजरती है. इसके बाद टिकट घोषित होता है. लिहाजा, फाइनल लिस्ट में उनकी पत्नी का नाम नहीं आया.
ये भी पढ़ेंः UP Politics: क्या बनेगी विपक्षी गठबंधन पर बात? अखिलेश यादव ने लालू यादव से की मुलाकात, बढ़ी हलचल