Banda Boat Accident: बांदा नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार देगी मुआवजा, सीएम योगी ने किया ये एलान
Banda Boat Accident: CM Yogi Adityanath ने बांदा में नाव पलटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की.
Banda Boat Accident: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में नाव पलटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. उन्होंने पीड़ितों को तत्काल सहायता और राहत प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने दो मंत्रियों- रामकेश निषाद और राकेश सचान को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए. सीएम ने गुरुवार को इस घटना पर शोक व्यक्त किया था. उन्होंने मृतकों की आत्मा के शांति की प्रार्थना की थी.
बता दें गुरुवार को बांदा के मरका कस्बे में यमुना नदी में नाव पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग लापता हो गए. इस हादसे में NDRF और SDRF की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और अभी तक कुछ शव निकाले जा चुके हैं जबकि 14-15 लोग लापता हैं. वहीं 20 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.
चार शव निकाले गए- अभिनंदन
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि 30-35 लोगों से भरी एक नौका दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई. अभिनंदन ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है.
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मृतकों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है. उन्होंने बताया कि 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं.