Banda Boat Accident news: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका के बृहस्पतिवार को यमुना नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्‍य लोग लापता हैं. मिली जानकारी के अनुसार बांदा नाव दुर्घटना में लापता हुये लोगों को रेस्क्यू करने काम शुक्रवार को फिर शुरू होगा. मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद रहेंगी. बारिश और अंधेरे के चलते गुरुवार देर रात रेस्क्यू बंद करना पड़ा था. मरका कस्बे में यमुना नदी पार करते समय नाव पलटने से हादसा हुआ था. हादसे  के दौरान करीब तीन दर्जन सवार लोग थे. जिसमें से 13 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया 17 लोग अभी लापता भी हैं. वहीं  4 लोगों के शव हो चुके बरामद  हैं.


वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि 30-35 लोगों से भरी एक नौका दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई.


अभिनंदन ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और उनकी शिनाख्‍त करने की कोशिश की जा रही है. जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. मृतकों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है.


17 लोग अभी भी लापता
उन्होंने बताया कि 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं. लापता लोगों की तलाश में लगे दलों की मदद के लिए रोशनी की व्यवस्था की गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के दलों को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं.


दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि नाविक को हिरासत में लिया गया है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और पूरी रात ऑपरेशन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अबतक 20 लोगों को बचाया जा चुका है जबकि 14-15 लोग अभी भी लापता हैं. अब तक 3 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.


इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया. पीएम ने  कहा कि उत्तर प्रदेश के बांदा में यमुना नदी में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के काम में पूरी तत्परता से जुटा है


Abbas Ansari News: अब्बास अंसारी को अब 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का आदेश, भगोड़ा घोषित करने की अर्जी खारिज


UP Politics: BJP का ओबीसी कार्ड खोलेगा जीत की राह, संगठन-सरकार में फेरबदल से पार्टी ने दिए संकेत, समझें- पूरा गणित