Banda Accident News: उत्तर के बांदा में आज रविवार (19 फरवरी) को तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दंपत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी 8 माह की मासूम बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक परिवार मध्य प्रदेश के गौरिहार कस्बे के रहने वाले थे और शादी समारोह से वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी बोलेरो ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.


यह पूरा मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के आलिहा गांव के नजदीक का है. जहां मध्य प्रदेश छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र के रहने वाले शुघर सिंह अपनी पत्नी अनीता और उनकी 5 माह की बच्ची मिस्ठी के साथ बाइक से बिसंडा क्षेत्र के मंझिला गांव से शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी बिसंडा थाना क्षेत्र के अलिहा गांव के नजदीक उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे शुघर सिंह और उसकी पत्नी अनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनकी 8 माह की बच्ची मिष्ठी गंभीर रूप से घायल हो गई. 


इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत


स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने शुघर सिंह और अनीता का परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया और इलाज के दौरान उनकी मासूम बच्ची मिस्टी की भी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.


शादी समारोह से लौट रहे थे वापस


वहीं इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू आर के सिंह ने बताया कि आज बिसंडा थाना क्षेत्र के आलिहा गांव में एक बोलेरो और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई है. जिसमें मोटरसाइकिल सवार शुघर सिंह उर्फ रज्जू उसकी पत्नी अनीता व उनकी 8 माह की बेटी मिष्टी की मृत्यु हो गई है. तीनों मृतक गौरिहार जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश के बताए गए हैं जो किसी शादी समारोह से लौट कर वापस अपने घर जा रहे थे.


Badaun News: गंगा नदी में डूबे एमबीबीएस के तीनों छात्रों के शव मिले, एनडीआरएफ टीम ने किए बरामद