चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चित्रकूट दौरे के अलग अंदाज में नजर आए. वो खुद सेल्फी लेते देखे गए. उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.


रसिन बांधा का किया लोकार्पण
दरअसल, बुधवार को सीएम योगी चित्रकूट पहुंचे और रसिन बांधा का लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद वो सेल्फी लेते देखे गए. उन्होंने अपने ट्विटर पर भी एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि सुंदर परिवेश, सुशासन और सम्मान, 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' की यही है पहचान. आइए, उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास की यात्रा में हम सभी साथ चलें.


लहचूरा बांध का किया स्थलीय निरीक्षण
बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महोबा जिले में अर्जुन सहायक परियोजना के लहचूरा बांध का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया था. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती आने वाले दिनों में सोना उगलेगी. इस दिशा में अर्जुन सहायक परियोजना की बड़ी भूमिका होगी. बुंदेलखंड को जिस विकास की आस थी, उसे वह हक मिलना ही चाहिए.



ये भी पढ़ें:



CM योगी आदित्यनाथ का दावा- आने वाले दिनों में सोना उगलेगी बुंदेलखंड की धरती