Banda Crime News: बांदा में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, अर्धनग्न हालत में पहुंची थाने, पुलिस पर लगा ये आरोप
UP Crime News: वीडियो में दिख रही पीड़ित महिला का नाम कृष्णा देवी है जो तिंदवारी थाना क्षेत्र के तिंदवारी कस्बे की रहने वाली है. कृष्णा देवी का अपने जेठ सूरज गिरी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
![Banda Crime News: बांदा में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, अर्धनग्न हालत में पहुंची थाने, पुलिस पर लगा ये आरोप Banda Crime News Brother and sister in law beats woman in Banda in UP ann Banda Crime News: बांदा में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल, अर्धनग्न हालत में पहुंची थाने, पुलिस पर लगा ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/338615a2f5aef02fe4863f45feb611561659244956_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: यूपी (UP) के बांदा (Banda) में कुछ महिला और युवक के एक युवती को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई हो रही है और वह जान बचाकर अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ती हुई दिख रही है. वायरल वीडियो तिंदवारी थाना क्षेत्र (Tindwari Police Station) के तिंदवारी कस्बे का है. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते महिला के साथ उसके जेठ के परिवार ने वारदात को अंजाम दिया था. मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद अब पुलिस आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कर रही है.
वायरल वीडियो बीते 25 जुलाई का है. वीडियो में दिख रही पीड़ित महिला का नाम कृष्णा देवी है जो तिंदवारी थाना क्षेत्र के तिंदवारी कस्बे की रहने वाली है. कृष्णा देवी का अपने जेठ सूरज गिरी से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पीड़िता ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर 25 जुलाई को सूरज गिरी उसके घर में घुस गया और उसके साथ अभद्र हरकतें करने लगा. इसके बाद पीड़िता के घर पहुंचे जेठानी और जेठ के बच्चों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की.
ये भी पढ़ें- 'सुभासपा की वजह से सपा पूर्वांचल में जीती' वाले ओपी राजभर के बयान पर सपा विधायक का जवाब, कही ये बात
पुलिस वालों लगा ये आरोप
पीड़िता ने बताया कि जब उसकी हालत बेदम होने लगी तो वह किसी तरह इनसे जान छुड़ाकर अर्धनग्न अवस्था में वहां से भाग कर न्याय की गुहार लगाने तिंदवारी थाने भी पहुंची, लेकिन थाने में पुलिस वालों ने उसकी कोई मदद नहीं की. पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज करते हुए महज खानापूर्ति कर दी, जब मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो पुलिस हरकत में आई और अब पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रही है.
इस मामले पर सीओ सदर एके पांडेय का कहना है कि थाना तिंदवारी क्षेत्र में महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. 25 जुलाई की ये घटना है. घटना का संज्ञान लेकर वादी की तहरीर पर मुकदमा कायम कर लिया गया है. शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी, जिसके अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Azamgarh News: जहरीली शराब कांड के आरोपी सपा विधायक पर दर्ज हैं 46 केस, पांच बार विधायक और चार बार रह चुके हैं सांसद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)