UP Assembly Election 2022:  यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल की एक अनोखी मुहिम देखने को मिली, जहां उन्होंने किन्नरों के साथ मिलकर इलाके में जागरुकता रैली निकाली. इसके साथ ही उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर उनसे विधानसभा चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की. बांदा में आगामी 23 फरवरी को चौथे चरण के अंतर्गत मतदान होना है. 2017 में इस इलाके में कुल 59 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस बार जिला प्रशासन 75 प्लस का लक्ष्य रखा है. 



बांदा में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यहां के डीएम अनुराग पटेल खुद सड़कों पर आए. उन्होंने इस बार 75 प्लस मतदान का अभियान चलाया है जिसके तहत लोगों को तरह-तरह से मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा है. मंगलवार को डीएम ने मतदाता जागरूकता के लिए एक अनोखी पहल की. जिसमें थर्ड जेंडर के साथ प्रशासन ने पूरे शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान इन लोगों ने नाच गाकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की न सिर्फ अपील की बल्कि इन लोगों ने घर घर जाकर भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.


डीएम अनुराग पटेल ने दी ये जानकारी


इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में जनपद में मात्र 59% मतदान हुआ था, जिसके बाद उन्होंने इसे और बढ़ाने के लिए इस बार जागरुकता अभियान चलाया है और इस बार 75 प्लस मतदान का लक्ष्य रखा गया है. इसी के तहत उन्होंने शहर में करीब 5 किलोमीटर पैदल मतदाता जागरूकता रैली निकाली.