UP News: बांदा (Banda) के चर्चित हनीट्रैप कांड (Honeytrap Case) में फंसकर सर्राफा व्यवसायी द्वारा सुसाइड करने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन मृतक के भाई का दावा है कि इस कांड की मास्टरमाइंड आरोपी महिला एक बड़े गैंग को चलाती है. जिसमें उसका प्रेमी, महिला सहित कई और लोग शामिल हैं. यह लोग उनके भाई सहित अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. उसका कहना है कि पुलिस इस मामले की गहराई से तफ्तीश नहीं कर रही है. परिजनों ने पीएम मोदी और सीएम योगी से इस पूरे मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है.


क्या है मामला?
एक मई को शहर के फूटा कुआं मोहल्ले में रहने वाले बांदा के मशहूर सर्राफा व्यवसाई और अधिवक्ता शैलेश जड़िया ने अपने फार्म हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शैलेश चिड़िया की बांदा की चौक बाजार में शीला ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान हैं. वहीं शैलेश को हनी ट्रैप में फंसाने वाली राहिला बानो रोज ब्यूटी पार्लर की संचालिका हैं. 2017-18 में शैलेश किसी तरह राहिला के संपर्क में आ गए और इस शातिर महिला ने उन्हें अपने झांसे में फंसा लिया. फिर यहीं से राहिला उसके प्रेमी शादाब और उसके भाई जाफर और रईस द्वारा शैलेश को ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो गया.


शैलेश के साथ हो रही थी ब्लैक मेलिंग
शैलेश जब भी इन्हें पैसा देने से मना करता तो यह कहते कि हमने तुम्हारा राहिला के साथ वीडियो बना लिया है. जिसे हम वायरल कर देंगे इस तरह यह गैंग शैलेश से अब तक कई लाख रुपए नगद और काफी मात्रा में सोना चांदी ऐंठ चुका है. इसके साथ ही शैलेश ने राहिला के ब्यूटी पार्लर खुलवाने का भी पैसा खुद दिया था. यहां तक की इस गैंग की छोटी सी छोटी इनकी जरूरतों को शैलेश ही पूरा करते थे. लेकिन जब बात हद से आगे निकल गई और शैलेश काफी कुछ लुटा चुके थे. इसके बाद भी इनका ब्लैक मेलिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था. तब थक हार कर शैलेश को जब कोई और रास्ता दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा और आत्महत्या कर ली.


Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु


क्या है सुसाइड नोट में?
इन सब बातों का जिक्र शैलेश ने अपने 5 पन्ने के सुसाइड नोट में किया है. इनको दिए गए पूरे पैसे का हिसाब भी उन्होंने अपनी डायरी में लिखा था. यह दोनों चीजें शैलेश के परिजनों ने पुलिस को उपलब्ध कराई थी. इन्हीं साक्ष्य के आधार पर ही पुलिस ने जांच कर राहिला और उसके प्रेमी शादाब को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन अभी इस मामले की कई परतें खुलनी बाकी है. सलेश के परिजनों का कहना है कि इस मामले में राहिला उसके भाई जाफर और शादाब के अलावा और भी लोग शामिल हैं जो मिलकर यह हनी ट्रैप गैंग चलाते हैं. इन्होंने शैलेश के साथ-साथ कई और लोगों को भी अब तक अपना शिकार बनाया है लेकिन समाज के पैसे लोग सामने नहीं आ रहे है इसका जिक्र भी शैलेश ने अपने सुसाइड लेटर में किया था. परिजनों का कहना है इस पूरे मामले की गहराई से जांच कराई जाए जिससे सभी दोषी गिरफ्त में आएंगे. तभी शैलेश को वास्तविक न्याय मिलेगा. उन्होंने इसके लिए सीबीआई जांच की भी मांग की है.


क्या बोली पुलिस? 
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि 1 मई को शहर के बूटा कुआं मोहल्ले में रहने वाले सराफ व्यवसाई शैलेश जड़िया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना का अनावरण करते हुए शैलेश को ब्लैकमेल करने वाली राहिला खातून और उसके प्रेमी शादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सीओ सिटी आरके सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान मृतक द्वारा लिखे गए पांच पन्नों के सुसाइड नोट और डायरी में इन लोगों द्वारा ब्लैकमेल कर हासिल की गई रकम का उल्लेख, मृतक के एटीएम और आरोपी महिला के साथ मृतक की बातचीत की कॉल डिटेल के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. लेकिन जेल जाने से पहले भी शातिर महिला राहिला कि कोर्ट के बाहर ऐंठ से भरी तस्वीरें वह वीडियो सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price Today: जानें- आज पेट्रोल-डीजल के दामों में क्या हुआ बदलाव और दिल्ली सहित इन राज्यों में एक लीटर के तेल के लिए देने होंगे कितने दाम