(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda News: बोरवेल में गिरे किसान का शव बरामद, 55 घंटे चले रेस्क्यू के बाद SDRF को मिली सफलता
Uttar Pradesh: 28 दिसम्बर को मृतक के कपड़े और जूते गांव के बाहर बने के एक बंद पड़े सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल के पास से बरामद हुए थे. इसके बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी.
UP News: बांदा के रामपुर गांव में बोरवेल में गिरे बुजुर्ग किसान का शव लगभग 55 घंटे चले रेस्क्यू के बाद आज बरामद हो गया. एसडीआरएफ ने रात करीब 10 बजे बोरवेल से शव को बरामद कर लिया. मृतक किसान रामप्रसाद 27 दिसंबर से लापता था, जिसके कपड़े और जूते गांव के बाहर बने एक बंद पड़े बोरवेल से बरामद हुए थे. इसके बाद परिजनों और पुलिस ने बोरवेल में कूदकर किसान द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई थी, जिसके बाद बॉडी को निकालने के लिए 29 तारीख से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था.
27 दिसंबर को किसान लापता हुआ था
पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान रामप्रसाद 27 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद 28 दिसम्बर को रामप्रसाद के कपड़े और जूते गांव के बाहर बने के एक बंद पड़े सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल के पास से बरामद हुए थे. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने रामप्रसाद द्वारा बोरवेल में कूदकर आत्महत्या की आशंका जताई थी. इसका कारण घरेलू समस्या बताया जा रहा है.
रामप्रसाद यहां अकेले रहता था और खेती किसानी देखता था. उसका पुत्र मध्य प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. रामप्रसाद 27 दिसंबर को घर से खेत के लिए निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. दूसरे दिन 28 दिसंबर को जब स्थानीय लोगों ने खेत के नजदीक बने जल निगम के ट्यूबवेल में उसके कपड़े और जूते देखे तो पुलिस को सूचना दी.
29 दिसंबर को पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू का प्रयास किया, लेकिन बोरवेल गहरा होने की वजह से उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. इसके बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यु के लिए बुलाया.
30 दिसंबर से शुरू हुआ रेस्क्यू
एसडीआरएफ ने 30 तारीख को सुबह से बोरवेल में फंसे रामपसाद के शव को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आज रात करीब 10:00 बजे रामप्रसाद का शव बोरवेल से बरामद होने के बाद रेस्क्यू समाप्त हुआ. इस तरह राम प्रसाद के शव को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए लगभग 55 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने परिजनों के द्वारा मृतक की शिनाख्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या कहा पुलिस ने?
इस पूरे मामले में लगातार एसडीआरएफ टीम के साथ सीओ सदर गवेन्द्र गौतम रेस्क्यू में मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि थाना जसपुरा के अंतर्गत रामपुर गांव से लगभग ढाई किलोमीटर दूर खेतों में नलकूप विभाग के बंद पड़े ट्यूबवेल के बोरवेल में 65 वर्षीय किसान राम प्रसाद वर्मा गिर गए थे. पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ को सूचित किया गया.
29 दिसंबर की रात को एसडीआरएफ प्रयागराज की टीम मौके पर पहुंची और 30 तारीख को रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया. आज रात को काफी कठिनाई के बाद किसान के शव को रिकवर कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में कई जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगाई गई थी. परिजनों के द्वारा रामप्रसाद के शव की शिनाख्त भी हो गई है. शव का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
UP Politics: भारत जोड़ो यात्रा पर पहली बार बोले शिवपाल सिंह यादव, राहुल गांधी पर भी की टिप्पणी