Banda News: बांदा में बोरवेल में गिरा किसान, अब SDRF ने संभाला मोर्चा, 24 घंटे खिंच सकता है रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश के बांदा में बोरवेल में 60 फुट की गहराई में एक शव नजर आ रहा है. इस बीच राहत टीम का कहना है कि यह किसान राम प्रकाश का शव हो सकता है जिसका कपड़ा बाहर मिला था.
UP News: बांदा (Banda) जनपद के रामपुर गांव में एक किसान के बोरवेल में गिर जाने की घटना के बाद शुक्रवार को एसडीआरएफ (SDRF) ने राहत कार्य शुरू कर दिया. टीम ने गड्ढा खोदकर रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है. इनका कहना है कि लगभग 24 घंटे रेस्क्यू चलने की संभावना है क्योंकि बोरवेल (Borewell) के गड्ढे की गहराई लगभग 100 फीट के आसपास है. आपको बता दें कि गुरुवार को रामपुर गांव के बाहर खेत पर बने एक बंद सरकारी ट्यूबवेल के बोरवेल के नजदीक से एक बुजुर्ग किसान के कपड़े और जूते मिले थे जिससे परिजनों उनकी खुदकुशी की आशंका जताई थी.
फायर बिग्रेड की टीम के साथ किसान को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) भी शुरू किया गया था लेकिन वहां की गहराई ज्यादा होने के कारण सफलता हाथ नहीं लगी थी. जिसके बाद आला-अधिकारियों ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया है और एसडीआरएफ ने शुक्रवार मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और लगभग 24 घंटे तक रेस्क्यू चलने की संभावना जताई है.
बोरवेल में दिख रही है बॉडी
वहीं इस घटना के बारे में मौके पर मौजूद सीओ सदर रविंद्र गौतम ने बताया कि जसपुरा थाना के रामपुर गांव के राम प्रसाद वर्मा 27 दिसंबर से गायब है जिसके बारे में 28 तारीख को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के कपड़े पुराने बंद पड़े बोरवेल के पास रखे हुए हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जायजा लिया तो बोरवेल में 50 से 60 फीट के बीच एक बॉडी दिखाई दे रही है. उम्मीद की जा रही है कि यह बॉडी राम प्रसाद की है. बॉडी को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ को बुला लिया गया है और बॉडी को रिकवर करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें -