Banda News: यूपी के बांदा में तालाब में नहाते समय 2 बच्चों की गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है 5 बच्चे तालाब में नहाने गए थे जो अचानक नहाते समय गहरे पानी में डूबने लगे तभी ग्रामीणों ने 2 बच्चों को तो सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन जब तक तीन और बच्चों को पानी से बाहर निकाला तब तक 2 की मौत हो चुकी थी, जबकि एक बच्चे का अभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पूरा मामला गिरवां थाना क्षेत्र के सहेवा गांव का है जहां आज 5 बच्चे जिनकी उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच थी तालाब में नहाने गए थे. तभी नहाते समय अचानक बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई, बच्चों को तालाब में डूबते देख आसपास के ग्रामीणों ने भी बच्चों को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. इनमें से दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक तीन बच्चे गहरे पानी में समा गए. जिसके बाद किसी तरह उन्हें भी बाहर निकाला गया.
दो बच्चों की डूबने से हुई मौत
ग्रामीण आनन फानन में तीनों बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण करने के बाद दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक बच्चे की सांसे चल रही थी. प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि गिरवा थाना क्षेत्र के साहिबा गांव में 5 बच्चे तालाब में नहाने गए थे, इन सभी की उम्र 8 से 10 वर्ष के बीच थी. यह पानी में डूब गए थे. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रहा है श्रद्धालुओं का आंकड़ा, 40 लाख से ज्यादा ने कराया रजिस्ट्रेशन