(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda Crime: पति और भाभी के बीच अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा, पत्नी की जिंदा जलाकर हत्या
विवाहिता ने पति और भाभी को को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. विरोध करने पर पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. कल शाम भी दोनों में झगड़ा हो रहा था. पति ने पिटाई के बाद भाभी संग पत्नी को जिंदा जला दिया.
Banda Crime News: बांदा में पति और भाभी के बीच प्रेम संबंध में बाधा बनना विवाहिता को भारी पड़ गया. आरोप है कि पति और भाभी ने विवाहिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. 26 वर्षीय विवाहिता सरस्वती ने मरने से पहले पति और भाभी के बीच प्रेम संबंधों में जिंदा जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर प्राप्त होने पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कह रही है. सनसनीखेज घटना पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कलां गांव की है. पति सज्जन यादव का भाभी के साथ अवैध संबंध थे.
पति और भाभी के बीच थे अवैध संबंध
विवाहिता सरस्वती को कुछ दिन पहले भनक लग गई थी. एक दिन पत्नी ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में भी देख लिया. विरोध करने पर पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा. पती पत्नी के लड़ाई झगड़े में भाभी भी दखल देती थी. कल शाम भी सरस्वती का अवैध संबंध मामले में पति और भाभी से झगड़ा हो रहा था. बात इतनी बढ़ गई कि पति सज्जन ने पहले सरस्वती की पिटाई की. लेकिन शांत नहीं होने पर पति ने भाभी के साथ डीजल डालकर पत्नी को जिंदा जला दिया. घटना की भनक दूसरे लोगों को लगी तो आनन-फानन सरस्वती को बांदा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया.
विरोध करने पर जिंदा जलाकर हत्या
ट्रामा सेंटर में सरस्वती ने आपबीती मीडिया और मायकेवालों को बताई. सरस्वती की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया था. लेकिन कानपुर पहुंचने से पहले ही सरस्वती ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने सरस्वती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडेय का कहना है कि पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कलां गांव की रहने वाली सरस्वती नाम की एक महिला को जली हालत में कल रात जिला अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गई है. मजिस्ट्रेट को बुलाकर पंचनामा करा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मृतिका के परिजन की तरफ से तहरीर मिलने पर कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी.